मशहूर सिंगर सोनू निगम के साथ हुई धक्का मुक्की.... कोनसी हद्द पार करेगा सेल्फी का पागलपन ?
लाइव कॉन्सर्ट के दौरान बेहतरीन सिंगर सोनू निगम के साथ हुई बदसलुकी, बाल बाल बचे सोनू

हिंदुस्तान तहलका / हिमानी रानी
मुंबई । बॉलीवुड के मशहूर सिंगर सोनू निगम के साथ हाथापाई वाली घटना सुर्खियो में है। बता दे की हाल ही में मुंबई के चेंबूर फेस्टिवल की टीम ने उन्हें लाइव पेरफॉर्मस के लिए बुलाया था जिसके चलते वो सोमवार को चेंबूर जिमखाना में शाम 7 बजे अपने लाइव कॉन्सर्ट परफॉर्मस के लिए अपनी टीम के साथ पहुंचे थे। सोनू निगम और उनकी टीम लाइव कॉन्सर्ट कर जब मंच से नीचे उतर रही थी तो एमएलए के बेटे स्वप्निल ने उनसे सेल्फी लेने के लिए कहा लेकिन सोनू के मना करने पर उसने गुस्से में सोनू के बॉडीगार्ड को धक्का मार दिया. इस दौरान जब सोनू के करीबी रब्बानी खान बीच-बचाव करने आए तो स्वप्निल उन्हें भी धक्का दे दिया और रब्बानी खान नीचे गिर गए उन्हें काफी चोटें भी आई और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया । उस लड़के ने आवेश में सोनू निगम को भी धक्का दिया जिसके कारण सोनू निगम भी सीढ़ियों पर अपने पैर पर लड़खड़ाते नजर आये पर वह इस हाथापाई में बाल-बाल बचे और बाद में पता चला कि विधायक प्रकाश फटेरपेकर के बेटे स्वप्निल फटेरपेकर ने पहले सिंगर की मैनेजर से बदतमीजी की थी. इस पूरी घटना के बाद सिंगर सोनू निगम ने तुरंत मुंबई के चेम्बूर पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज कराई । सोनू निगम ने अपनी FIR में दिए गए बयान में एमएलए प्रकाश के बेटे स्वप्निल प्रकाश पर धक्का मुक्की करने और मारपीट करने का आरोप लगाया है। चेंबूर पुलिस स्टेशन में दिए गए अपने बयान में सोनू निगम ने कहा कि वो एक प्रोफेशनल सिंगर हैं और कई कॉन्सर्ट या प्राइवेट शोज में अपनी टीम के साथ परफॉर्म करते हैं। हाल ही में चेम्बूर फेस्टिवल की टीम ने उन्हें लाइव पेरफॉर्मस के लिए एप्रोच किया था जिसके चलते वो सोमवार को चेम्बूर जिमखाना में शाम 7 बजे अपने लाइव कॉन्सर्ट परफॉर्मस के लिए अपनी टीम के साथ पहुंचे थे। शो 10 बजे तक चला और जब शो खत्म होने के बाद जब वो अपनी टीम के साथ जाने के लिए रवाना हुए और सीढ़ियों से उतरने लगे तभी पीछे से एक लड़का आया और सिंगर को पीछे से पकड़ने की कोशिश करने लगा। वहीं इस पूरे मामले के बाद सोनू ने पहली बार इंस्टा पर इसी इवेंट के हैप्पी टाइम्स की अनसीन वीडियो शेयर की हैं.
पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। वहीं, सिंगर शान भी सोनू निगम के साथ हुए इस हादसे के बाद काफी रोष में हैं और उन्होंने सोशल मीडिया पर इंडियन सिंगर्स राइट्स एसोसिएशन (ISRA) का एक पत्र साझा किया है उसमें लिखा है, कल रात चेंबूर में हुए एक कार्यक्रम के दौरान सोनू निगम पर हुए हमले का हमें बेहद दुख है। यह शर्म की बात है कि एक कलाकार के साथ मारपीट की गई है। इस घटना के बाद देश के तमाम सिंगर सदमे में हैं और परेशान हैं। इसलिए हम महाराष्ट्र सरकार और कानून प्रवर्तन एजेंसियों से हस्तक्षेप की मांग करते हैं, ताकि यह सुनिश्चित करने की कोशिश की जा सके कि किसी भी गायक/कलाकार के साथ ऐसी घटनाएं दोबारा न हों। और शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।