श्रद्धा के बाद अब शिल्पा बनी सनकी आशिक का शिकार, वीडियो वायरल
दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड के बाद अब शिल्पा हत्याकांड ने लोगों को हैरान कर दिया है। जबलपुर में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सनकी आशिक अपनी ही प्रेमिका की हत्या करने के बाद उसका वीडियो बनता है और प्रेमिका के ही इंस्टाग्राम अकाउंट से अपलोड करता है।

हिंदुस्तान तहलका / अंकिता मिश्रा : दिल्ली के श्रद्धा हत्याकांड के बाद अब जबलपुर में दिल दहला देने वाले घटना सामने आई है। जबलपुर से वायरल वीडियो के मुताबिक एक सनकी आशिक ने बड़ी ही बेरहमी से अपनी ही प्रेमिका की हत्या कर दी। हत्या के बाद हत्यारे ने इसका वीडियो प्रेमिका के ही इंस्टाग्राम अकाउंट से अपलोड कर दिया।
वीडियो में दिखाई दे रहे आरोपी की पहचान अभिजीत पाटीदार के रूप में की गई है।
पुलिस जांच के मुताबिक मृतिका की पहचान 21 वर्षीय कुंडम निवासी शिल्पा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दोनों मेखला रिजॉर्ट में 6 नवम्बर को अपनी पहचान बदल कर पहुंचे थे। लेकिन युवती उसी दिन वहां से चली गई। अगले दिन 7 नवम्बर को एक बार फिर दोपहर साढ़े 3 बजे अभिजीत युवती के साथ फिर रिजॉर्ट पहुंचता है। करीब दो घंटे के बाद युवक कमरे से बाहर निकलता है। जिसके बाद कमरे में कोई हलचल ना होने पर होटल के स्टाफ मास्टर चाबी से ताला खोलते है। तो युवती की खून से लथपथ लाश को देखकर होटल कर्मियों द्वारा पुलिस को सूचित किया गया।
युवती पर ब्लेड से किया गया था वार
पुलिस जांच के दौरान युवती के गले और कलाई पर ब्लेड से काटे जाने के निशान मिले है। साथ ही कमरे में शराब की बोतलों को भी बरामद किया गया है। हैरानी की बात ये है की शिल्पा ने अपना नकली पहचान पत्र होटल में जमा करवाया था जिसपर उसका नाम राखी मिश्रा लिखा था।
पुलिस के गिरफ्त से बाहर है आरोपी
फिलहाल आरोपी अभिजीत पाटीदार अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। मगर अभिजीत पाटीदार के सहयोगी जितेंद्र कुमार और सुमित पटेल को जबलपुर पुलिस द्वारा बिहार से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए टीम का गठन कर दिया है।