एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान में लगी आग,14 घायल,140 से अधिक यात्रियों को निकला गया सुरक्षित
ओमान के मस्कट अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर बुधवार को एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान से अचानक धुंआ निकलने लगे। कोच्चि जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX 442 के इंजन नंबर 2 से धुएं निकलने और आग लगने के बाद बुधवार को 140 से अधिक यात्रियों को इमरजेंसी में निकालना पड़ा।

कोच्चि (हिंदुस्तान तहलका) : ओमान के मस्कट अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर बुधवार को एयर इंडिया एक्सप्रेस के एक विमान से अचानक धुंआ निकलने लगे। कोच्चि जाने वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX 442 के इंजन नंबर 2 से धुएं निकलने और आग लगने के बाद बुधवार को 140 से अधिक यात्रियों को इमरजेंसी में निकालना पड़ा।
इस हादसे में करीब 14 लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि यात्री विमान से धुआं निकलने के बाद स्लाइड पर एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान से यात्रियों को बाहर निकाला गया। अधिकारियों का कहना है कि यह विमान बुधवार की सुबह कोच्चि के लिए रवाना होने वाला था लेकिन उससे पहले ये हादसा हो गया। बता दें कि मस्कट ओमान की राजधानी है।
आग एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX 442 के एक इंजन में लगी थी। हादसा उस वक्त हुआ जब फ्लाइट कोच्चि के लिए टेक ऑफ करने वाली ही थी। धुआं पूरी फ्लाइट में भर गया। बाद में फ्लाइट को रद्द कर दिया गया। फ्लाइट में क्रू मेंबर्स समेत 147 लोग सवार थे। सभी को सुरक्षित निकाल लिया गया। इस घटना पर डीजीसीए ने कहा कि हम मामले की जांच कर रहे हैं। यात्रियों को भारत लाने के लिए दूसरी फ्लाइट का इंतजाम किया गया है।