अमीन पठान को राजस्थान कांग्रेस महासचिव नियुक्त किया

अमीन पठान को राजस्थान कांग्रेस महासचिव नियुक्त किया

नितिन गुप्ता, मुख्य संपादक 

तहलका जज्बा / जयपुर। दरगाह कमेटी अजमेर के पूर्व अध्यक्ष, राजस्थान सरकार में पूर्व मंत्री और राजस्थान क्रिकेट संघ के पूर्व उपाध्यक्ष अमीन पठान को राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी में महासचिव नियुक्त किया गया। महासचिव के पद पर नियुक्त किए जाने पर अमीन पठान ने कांग्रेस आलाकमान, राजस्थान प्रदेश प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर कांग्रेस नेता  मुकुल वासनिक, मोहन प्रकाश, सांसद नीरज डांगी एवं संगठन महासचिव ललित तूनवाल ने अमीन पठान को नियुक्ति पत्र सुपुर्द किया। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी में महासचिव नियुक्त किए जाने पर अमीन पठान को समर्थकों एवं कार्यकर्ताओ ने खुशी व्यक्त करते हुए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।