सीहा में शहीद विजेंद्र सिंह स्मारक पर पहुंची अमृत कलश यात्रा

हरियाणा वीर शहीदी दिवस की पूर्व संध्या पर जिले के गांव सीहा स्थित शहीद शहीद विजेंद्र सिंह स्मारक पर अमृत कलश यात्रा पहुंची तथा स्कूल के विद्यार्थियों तथा ग्रामीणों के उपस्थिति में शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की

सीहा में शहीद विजेंद्र सिंह स्मारक पर पहुंची अमृत कलश यात्रा

हिंदुस्तान तहलका  / संवाददाता

खोल। हरियाणा वीर शहीदी दिवस की पूर्व संध्या पर जिले के गांव सीहा स्थित शहीद शहीद विजेंद्र सिंह स्मारक पर अमृत कलश यात्रा पहुंची तथा स्कूल के विद्यार्थियों तथा ग्रामीणों के उपस्थिति में शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की। भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की 28वीं वाहिनी  की देखरेख में 'मेरी माटी मेरे देशकार्यक्रम के अंतर्गत यह  आयोजन किया गया। उक्त जानकारी देते हुए ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि दीपक यादव ने बताया कि वाहिनी के सहायक सेनानी विजय प्रताप सिंह के मुख्यातिथ्य में निरीक्षक सत्यवीर तोमर व निरीक्षक रणधीर सिंह की अगुवाई में उक्त कार्यक्रम शहीद वीरांगना ममता यादव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सीहा के प्राचार्य सत्यवीर नाहड़िया ने हरियाणा वीर शहीद दिवस पर प्रकाश डालते हुए,शहीद बिजेंद्र सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की