आंगनबाड़ी वर्करों ने मांगों को लेकर डीसी कार्यालय पर किया जोरदार प्रदर्शन
आंदोलनरत आशा वर्कर्स से बातचीत कर उनकी मांगों का जल्द निपटारा करने की मांग

हिंदुस्तान तहलका / संवाददाता
फतेहाबाद। आंगनबाड़ी वर्करों द्वारा शुक्रवार को अपनी मांगों को लेकर और आंदोलन कर रही आशा वर्कर्स के समर्थन में डीसी कार्यालय पर रोष प्रदर्शन किया। जिलेभर से पहुंची सैंकड़ों आंगनबाड़ी वर्कर्स ने नारेबाजी कर सरकार के रवैये पर रोष जताया। इसके बाद आंगनबाड़ी वर्कर्स ने उपायुक्त को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा। प्रदर्शन की अध्यक्षता सुनीता झलनियां ने की व संचालन माया पूनियां द्वारा किया गया।
धरने को संबोधित करते हुए सुनीता झलनियां ने कहा कि प्रदेश की 20 हजार आशा वर्कर्स अपनी मांगों को लेकर 8 अगस्त से हड़ताल पर है। सरकार जल्द उनके साथ बातचीत कर उनकी मांगों का निपटारा करे। उन्होंने कहा कि जनवरी 2023 से अगस्त 2023 तक केंद्र की ओर से जारी मानदेय अभी तक नहीं दिया गया है, इसका तुरंत भुगतान किया जाए। 2019 से लेकर 2023 तक ड्रेस का पैसा नहीं मिला। 2019 से लेकर आंगनबाड़ी केंद्र को रजिस्टर नहीं मिले और आंगनबाड़ी केंद्रों का किराया भी 2019 से बकाया है। आंगनबाड़ी केन्द्रों में राशन बनाने का पैसा, एसएचजी गु्रप का पैसा व सिलेंडर का पैसा दिलवाया जाए। कोरोना काल के कार्य के हजार रुपए दिए जाए। आज के धरने को सीआईटीयू के जिला प्रधान जगीर सिंह, कोषाध्यक्ष बेगराज के अलावा आंगनबाड़ी वर्कर दमयंती, अनीता, सुनीला इत्यादि ने भी संबोधित किया