लिफ्ट में पालतू कुत्ते का एक और हमला, सोसाइटी में पालतू कुत्ते ने लिफ्ट में युवक को काटा

गाजियाबाद के बाद अब नोएडा में पालतू जानवर के काटने का मामला सामने आया हैं। ये घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। यह मामला सेक्टर 75 एपेक्स एथेना सोसाइटी का है। पालतू कुत्ते ने लिफ्ट में युवक को निशाना बनाया। सीसीटीवी में दिख रहा है कि युवक लिफ्ट में जा रहा था तो उस समय लिफ्ट में पालतू कुत्ते के साथ एक लड़का भी मौजूद था।

लिफ्ट में पालतू कुत्ते का एक और हमला, सोसाइटी में पालतू कुत्ते ने लिफ्ट में युवक को काटा

नोएडा (हिंदुस्तान तहलका): गाजियाबाद के बाद अब नोएडा में पालतू जानवर के काटने का मामला सामने आया हैं। ये घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। यह मामला सेक्टर 75 एपेक्स एथेना सोसाइटी का है। पालतू कुत्ते ने लिफ्ट में युवक को निशाना बनाया। सीसीटीवी में दिख रहा है कि युवक लिफ्ट में जा रहा था तो उस समय लिफ्ट में पालतू कुत्ते के साथ एक लड़का भी मौजूद था।

युवक पहले से ही कुत्ते से डिस्टेंस बनाकर खड़ा था। जैसे ही लड़का उतरने लगा तो कुत्ते ने युवक को काट लिया। दहशत में युवक बुरी तरह गिर गया। कुत्ते के मालिक को अपने पालतू जानवर को नियंत्रित करने और लिफ्ट से बाहर खींचने की कोशिश करते देखा जा सकता है। 

वही ,ग्रेटर नोएडा के ऐस एस्पायर सोसायटी में पालतू कुत्तों को लेकर डॉग लवर्स और डॉग हेटर्स के बीच तनातनी हो रही है। बताया जा रहा है कि पालतू कुत्ते को लिफ्ट में ले जाने को लेकर बहस हुई है। पालतू डॉग की ऑनर ने लिफ्ट रोकी और इस दौरान फिर बहसबाजी शुरू हो गई। वीडियो में दिख रहा है कि एक महिला लिफ्ट को रोककर खड़ी हैं। लिफ्ट के बाहर एक कुत्ता भी दिख रहा है। साथ ही वीडियो बनाने वाली महिला कहती है कि वह इस महिला को नहीं जानती है। साथ ही उसे नहीं पता है कि सोसाइटी में वह किस फ्लैट में रहती हैं। साथ ही वह कहती हैं कि वह लिफ्ट में कुत्ते को नहीं घुसने देंगी। इस दौरान पास ही एक गार्ड भी नजर आ रहा है।