कर्नाटक में फिर एक और कत्ल, अब मंगलूरु में गई युवक की जान
कर्नाटक के मैंगलोर के सुरथकल में मुस्लिम युवक की हत्या के बाद तनाव की स्थिति पैदा हो गई है।

मैंगलोर (हिंदुस्तान तहलका): कर्नाटक के मैंगलोर के सुरथकल में मुस्लिम युवक की हत्या के बाद तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। पुलिस ने बताया कि कर्नाटक के दक्षिणी हिस्से सुरथकल में फाजिल की धारदार हथियार से हमला कर हत्या की गई है। युवक की हत्या के बाद मैंगलोर में तनाव व्याप्त हो गया है। इलाके में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की गई है। साथ ही पुलिस ने कई हिस्सों में धारा 144 लागू कर दी है। पुलिस ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील की है कि वे अपने घरों में ही जुमे की नमाज अदा करें। मैंगलोर के पुलिस कमिश्नर एन शशि कुमार ने बताया कि देर सूरथकल के कृष्णापुरा कटिपल्ला रोड के पास 23 साल के फाजिल पर 4-5 लोगों ने बेरहमी से हमला कर दिया।
जिस समय युवक की हत्या हुई, उस समय वो कपड़े की दुकान के बाहर अपने परिचित से बात कर रहा था। चार लोग कार से आए और उस पर हमला किया। चारों लोगों ने चेहरे को ढंक रखा था। लड़के को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस आयुक्त का कहना है कि सूरथकल थाने में केस दर्ज कर लिया है। इसके अलावा, सूरथकल, मुल्की, बाजपे, पनाम्बुर में सीआरपीसी की धारा 144 लागू की गई है। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि इस मामले में बारीकी से जांच हो रही है। जल्द ही आराोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इसके साथ ही कमिश्नरेट की सीमा के तहत आज शराब की दुकानें बंद रहेंगी। घटना के पीछे के मकसद और दोषियों की पहचान की जांच की जा रही है। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि मैं सभी नागरिकों से अनुरोध करता हूं कि कुछ स्वार्थी समूहों द्वारा फैलाई जा रही अफवाहों की बातों में न आएं।
बता दे कर्नाटक में 10 दिन में ये तीसरी हत्या हुई है। 26 जुलाई को भाजयुमो नेता की हत्या की गई थी। 19 जुलाई को मो. मसूद पर 8 लोगों ने हमला किया था। उनकी भी इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इस मामले में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि हम इन मामलों में सख्त एक्शन लेंगे।