कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से दिया ड्रग्स फ्री हरियाणा का संदेश

-राधा स्वामी सत्संग भवन में हुई ड्रग्स फ्री हरियाणा पर सांस्कृतिक संध्या

कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से दिया ड्रग्स फ्री हरियाणा का संदेश

नितिन गुप्तामुख्य संपादक

हिंदुस्तान तहलका / भिवानी । साइक्लोथॉन यात्रा के रात्रि विश्राम के दौरान भिवानी में राधा स्वामी सत्संग भवन में गत देर सांय सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गयाजिसमें हरियाणा कला परिषद के कलाकारों के साथ-साथ स्कूल के बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से ड्रग्स फ्री हरियाणा का संदेश दिया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. मंयक गुप्ताएसडीएम दीपक बाबू लाल करवानगराधीश हरबीर सिंह और संत कंवर महाराज के प्रतिनिधि के तौर पर डॉ. हरिकेश पंघाल भी मौजूद रहे। अपने कार्यक्रमों के माध्यम से कलाकारों ने संदेश दिया कि हमें हरियाणा को ड्रग्स फ्री बनाना है। ड्रग्स का नशा समाज में नासूर बनता जा रहा है। कलाकारों ने संदेश दिया कि युवाओं को ड्रग्स सेवन की आदत की बजाय अच्छी-अच्छी आदतें अपनानी चाहिए। कार्यक्रम के दौरान महेंद्र सिंह बिडोलिया ने अपने चुटकलों की प्रस्तुति से सभी दर्शकों को हंसाने का प्रयास किया। साइक्लोथॉन यात्रा में शामिल सरकार व पुलिस प्रशासन द्वारा ड्रग्स फ्री हरियाणा को लेकर उठाए जा रहे कदमों के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने नशा मुक्ति पर लघु नाटिका की प्रस्तुति दी। इस दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।