असम : जोरहाट में लूट करने आए दो बदमाशों ने कर्मचारी मारी गोली, एक आरोपी दबोचा || देखिए

असम : जोरहाट में लूट करने आए दो बदमाशों ने कर्मचारी मारी गोली, एक आरोपी दबोचा || देखिए

जितेन्द्र सोमानी

असम  (हिंदुस्तान तहलका ) : जोरहाट में एक प्रतिष्ठान में देर रात अचानक से अफरातफरी मच गई। बाइक सवार बदमाशों ने पिस्तौल की नोक पर एक कर्मचारी को लूटने प्रयास किया। जब प्रतिष्ठान के कर्मचारी ने उन्हें रूपये नहीं दिए, तो बदमाशों ने उसको गोली मार दी । गोली लगने के बावजूद हिम्मत दिखाते हुए कर्मचारी ने एक आरोपी को धर दबोचा और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। जब की दूसरा आरोपी मौके से फरार हो गया। इस घटना से व्यापारी में दहशत का माहौल बना हुआ है। 

-----------------------------------------------------------------

गोली लगने के बावजूद कर्मचारी ने एक बदमाश को दबोचा 

यह घटना जोरहाट के ट्रक स्टैंड नवलचंद रामकिशन हुई। देर रात 2 बदमाश प्रतिष्ठान में घुस आए और कर्मचारी सुनील शर्मा को पिस्तौल दिखा कर रुपयों की मांग करने लगे। बदमाशों को जब लगा की कर्मचारी सुनील उनको पैसे  नहीं दे रहा है।  तो बदमाशों ने कर्मचारी सुनील शर्मा को गोली मार दी और वहां से भागने की कोशिश करने लगे।  गोली कर्मचारी सुनील शर्मा के पैर में लगी।  घायल होने के बावजूद हिम्मत दिखाते हुए सुनील ने भाग रहे बदमाशों को पकड़ना चाहा और उसने एक आरोपी को प्रतिष्ठान के बाहर धर दबोचा। वही दूसरा आरोपी खतरा देख बाइक लेकर फरार हो गया। स्थानीय लोगो ने इस घटना की सूचना जोरहाट सदर थाना ओर पुलिस अधीक्षक मोहन लाल मीणा को दी।  वही पुलिस अधीक्षक मोहन लाल मीणा, सदर थाना प्रभारी राहुल देउरी व टीएसआई दीपज्योति सोनोवाल अन्य पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। कर्मचारी ने जांबाजी दिखाते हुए जिस बदमाश को पकड़ा था उसे पिस्तौल सहित पुलिस के हवाले कर दिया। घायल कर्मचारी सुनील शर्मा को जोरहाट मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल ले उपचार भेज दिया। इस घटना से व्यापारी में दहशत का आलम बन चुका है।