झुनीर में भूधान की पराली को लेकर जागरूकता चलाया अभियान

एसडीएम सरदूलगढ़ अमरेंद्र सिंह मल्ही के निर्देशों के तहत ब्लॉक अधीन गांवों में धान की पराली के प्रबंधन को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

झुनीर में भूधान की पराली को लेकर जागरूकता चलाया अभियान

हिंदुस्तान तहलका / सुशील कुमार

 मानसा। एसडीएम सरदूलगढ़ अमरेंद्र सिंह मल्ही के निर्देशों के तहत ब्लॉक अधीन गांवों में धान की पराली के प्रबंधन को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी श्रृंखला के तहत कृषि विस्तार अधिकारी झुनीर मनिंदर सिंह और फील्ड सुपरवाइजर सरबजीत सिंह द्वारा गांव रायपुर में एक किसान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यह जानकारी मुख्य कृषि अधिकारी डाॅ. दिलबाग सिंह ने दी। उन्होंने कहा कि किसान प्रशिक्षण शिविरों में सहायक तकनीकी प्रबंधक सरदूलगढ़ कमलप्रीत सिंह की भागीदारी से किसानों को पराली जलाने से पर्यावरणमिट्टी और स्वास्थ्य पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभाव के बारे में जागरूक किया जा रहा है। ब्लॉक झुनीर के सभी गांवों में मोबाइल टूर वैन से पराली प्रबंधन को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया है। ब्लॉक झुनीर के 41 गांवों में पिछले वर्षों के दौरान सब्सिडी लेने वाली मशीनरी के लाभार्थियों को टैग किया गया है। आने वाले दिनों में पराली जलाने के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूकता को लेकर स्कूली प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जानी हैंताकि पढ़ने वाली युवा पीढ़ी इसके प्रति जागरूक हो सके और एक बेहतर समाज बनाने में अपना योगदान दे सके।