बीजेपी नारी शक्ति वंदन सम्मेलन बना दंगल का अखाड़ा
-महिलाओं ने खींचे एक दूसरे के बाल और चले थप्पड़-घूंसे

हिंदुस्तान तहलका / संवाददाता
जालौन। उत्तर प्रदेश के जालौन में आयोजित बीजेपी का नारी शक्ति वंदन सम्मेलन उस वक्त जंग का अखाड़ा बन गया। जब किसी बात को लेकर बीजेपी की महिला कार्यकर्ता ही आपस में भिड़ गई। अनुशासन का दम भरने वाली पार्टी की महिलाओं कार्यकर्ताओं में बीच सड़क पर जमकर मारपीट हुई। इस दौरान वो एक दूसरे के बाल खींचती हुई नजर आईं। महिला कार्यकर्ताओं के बीच हुए इस घमासान का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें महिला कार्यकर्ताओं को मारपीट करते हुए देखा जा सकता है। इस मारपीट के दौरान कुछ युवक भी दिख रहे हैं जो महिला को मारते हुए नजर आ रहे हैं। हैरानी की बात है कि ये सब उस वक्त हुआ जब कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय राज्यमंत्री भानुप्रताप वर्मा के साथ यूपी सरकार की पूर्व मंत्री अर्चना पाण्डेय पहुंची थी।