पुलिस-माफिया की गोलीबारी में भाजपा नेता गुरताज सिंह भुल्लर की पत्नी की मौत, इंस्पेक्टर समेत 5 को लगी गोली
उत्तराखंड के भरतपुर में खनन माफिया और UP पुलिस के बीच फायरिंग में भाजपा नेता की पत्नी की मौत हो गई और 5 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। इस दौरान खनन माफिया ने 10 से 12 पुलिसकर्मियों को करीब एक घंटे तक बंधक बनाकर रखा। साथ ही उनके हथियार छीन लिए। SOG की कार को भी आग लगा दी। उत्तराखंड पुलिस ने UP पुलिस को किसी तरह वहां से छुड़ाया।

भरतपुर (हिंदुस्तान तहलका): उत्तराखंड के भरतपुर में खनन माफिया और UP पुलिस के बीच फायरिंग में भाजपा नेता की पत्नी की मौत हो गई और 5 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। इस दौरान खनन माफिया ने 10 से 12 पुलिसकर्मियों को करीब एक घंटे तक बंधक बनाकर रखा। साथ ही उनके हथियार छीन लिए। SOG की कार को भी आग लगा दी। उत्तराखंड पुलिस ने UP पुलिस को किसी तरह वहां से छुड़ाया।
दरसल UP पुलिस को भनक लगी कि खनन माफिया जफर मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा इलाके में है। पुलिस और SOG की टीम के 10 जवान उसे पकड़ने के लिए गए, लेकिन जफर को जैसे ही इसकी भनक लगी तो वो भाग गया। इस बीच जफर ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। खुद को घिरता देख जफर वहां से भागा और पास के गांव भरतपुर पहुंच गया और भाजपा नेता गुरताज सिंह के फार्म हाउस पर जाकर छुप गया। UP पुलिस की टीम भी पीछा करते भरतपुर पहुंच गई। फिर से दोनों का आमना-सामना हुआ और क्रॉस फायरिंग शुरू हुई। तभी भाजपा नेता गुरताज सिंह भुल्लर की पत्नी गुरजीत कौर ड्यूटी करके घर लौट रही थी तो वो भी इसकी चपेट में आ गईं और उनकी मौत हो गई। गुरजीत सहकारी समिति में लिपिक थीं।
दरअसल UP पुलिस के सभी जवान सादे कपड़ों में थे। घटनास्थल के जो वीडियो सामने आए हैं उनके मुताबिक अचानक सादा कपड़ों में कुछ लोगों के हाथों में पिस्टल लेकर घर में घुसने से भुल्लर की फैमिली ने बदमाश समझकर रिएक्ट किया। हालांकि, मुरादाबाद पुलिस ने अपना परिचय दिया था, लेकिन भुल्लर की फैमिली लोकल पुलिस को बुलाने की मांग करने लगी। इसी बीच जफर सामने नजर आया तो पुलिस ने उसे पकड़ने की कोशिश की। जिसे स्थानीय लोगों ने बचाने की कोशिश की और इसी विरोध के बीच फायरिंग शुरू हो गई।
इस घटना के बाद भरतपुर के नाराज गांववालों ने 10 से 12 पुलिसकर्मियों पर FIR दर्ज कराई है। उधर, मुरादाबाद पुलिस ने ठाकुरद्वारा थाने में खनन माफिया जफर, उसके साथियों और भरतपुर गांव के कुछ लोगों पर FIR दर्ज कराई है। सभी पर पुलिस टीम को बंधक बनाकर हमला करने, 3 पुलिस वालों को गोली मारने और 3 अन्य को मारपीटकर जख्मी करने के आरोप हैं। 13 सितंबर को SDM की टीम को बंधक बनाकर डंपर छीन ले जाने के मामले में खनन माफिया जफर वांटेड था।