छत्तीसगढ़ में बोर्ड टॉपर्स को मिला शानदार तोफा, बघेल सरकार ने कराई आसमान की सैर

छत्तीसगढ़ से 10 वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के टॉपरों को सरकार की ओर से एक शानदार तोफा मिला है।

छत्तीसगढ़ में बोर्ड टॉपर्स को मिला शानदार तोफा, बघेल सरकार ने कराई आसमान की सैर

छत्तीसगढ़ (हिंदुस्तान तहलका) :  छत्तीसगढ़ से 10 वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के टॉपरों को सरकार की ओर से एक शानदार तोफा मिला है। मुख्यमंत्री ने इसकी घोषणा 5 मई को ही कर दी थी। तोफे में सरकार ने इन टॉपर्स के आसाम में उड़ान भरने का सपना पूरा किया है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर जिले के टॉपर बच्चों को हेलीकॉप्टर राइड करवाई। इसमें सबसे छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की वर्ष 2022 की वार्षिक परीक्षा में कक्षा 10वीं और 12वीं के 125 छात्रों की काबिलीयतको देखते हुए एक सूची तैयार की गई। 

इसमें 10वीं क्लास के 90 और 12वीं क्लास के 35 बच्चों को शामिल किया गया। इसके बाद इन बच्चों को हेलीकॉप्टर की सैर कराई गई। ये हेलीकाप्टर 7 सीट वाला था। यानि की इसमें एक समय पर केवल 7 लोग ही सैर कर सकते थे। इसलिए चुने गए 125 बच्चों को सैर कराने के 18 बार उड़ान भरी। इससे पहले सरकार ने बच्चों के परिजनों से इस सैर के लिए लिखित रूप से सहमति मांगी थी।