बॉलीवुड सिंगार जुबीन गर्ग ने इली हॉल का किया उद्घाटन, फैंस की उमड़ी भारी भीड़
जोरहाट शहर के गराली इली सिनेमा हॉल के बंद दरवाजे फिर से खुल गए है। असम के लोकप्रिय असमिया और बॉलीवुड गायक जुबीन गर्ग ने सिने प्रेमियों के लिए गराली इली सिनेमा हॉल का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान बॉलीवुड गायक जुबीन गर्ग के आने की खबर सुनते ही गराली इली सिनेमा हॉल के बाहर फैंस की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

जोरहाट हिंदुस्तान तहलका/ जितेन्द्र सोमानी: जोरहाट शहर के गराली इली सिनेमा हॉल के बंद दरवाजे फिर से खुल गए है। असम के लोकप्रिय असमिया और बॉलीवुड गायक जुबीन गर्ग ने सिने प्रेमियों के लिए गराली इली सिनेमा हॉल का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान बॉलीवुड गायक जुबीन गर्ग के आने की खबर सुनते ही गराली इली सिनेमा हॉल के बाहर फैंस की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
भीड़ को देख गायक बॉलीवुड सिंगर जुबीन को पीछे के रास्ते से ले जाया गया। इस समारोह में राज्य सभा के सांसद कामाख्या प्रसाद तासा, मरियानी के विधायक रूपज्योति कुर्मी, भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष सिधांकु अंकुर बरूवा, इंडियन फुटबॉल फेडरेशन के उपाध्यक्ष शांतनु पुजारी व जोरहाट प्रेस क्लब के अध्यक्ष दिगंत बूढ़ागोहाई उपस्थित थे। बॉलीवुड सिंगर जुबीन गर्ग ने कहा कि गराली इली सिनेमा हॉल से उनकी काफी यादें जुड़ी हुई है।