पय्यानुर के RSS कार्यालय पर फैंका बम, टूटे इमारत की खिड़की के शीशे

केरल के कन्नूर जिले के पय्यानुर में आरएसएस कार्यालय पर बम फेंकने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। पय्यान्नूर पुलिस के अनुसार, यह घटना आज सुबह हुई, हमले में इमारत की खिड़की के शीशे टूट गए।

पय्यानुर के RSS कार्यालय पर फैंका बम, टूटे इमारत की खिड़की के शीशे

फरीदाबाद (हिंदुस्तान तहलका): केरल के कन्नूर जिले के पय्यानुर में आरएसएस कार्यालय पर बम फेंकने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। पय्यान्नूर पुलिस के अनुसार, यह घटना आज सुबह हुई, हमले में इमारत की खिड़की के शीशे टूट गए। आगे की जांच जारी है। इस घटना में फिलहाल किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। यह हमला किसने और किस इरादे से किया? फिलहाल इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। बम हमले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि घटना की तफ्तीश की जा रही है। आपको बता दें कि यह कोई पहली घटना नहीं है जब आरएसएस ऑफिस पर इस तरह का हमला किया गया हो। इससे पहले भी ऐसी घटनाएं सामने आ चुकी हैं। 

इस घटना पर भाजपा के टॉम वडक्कन ने टिप्पणी करते हुए लिखा कि यह चौंकाने वाला और दुर्भाग्यपूर्ण है कि कानून और व्यवस्था की स्थिति सामाजिक संगठनों पर बम फेंकने के स्तर तक बिगड़ गई है। यह नागरिक समाज में स्वीकार्य नहीं है। इससे पहले भी आरएसएस कार्यकर्ताओं पर हमले हुए हैं। इस तरह की कानून-व्यवस्था की स्थिति से जल्दी से निपटना होगा। इसके लिए पुलिस और राज्य प्रशासन जवाबदेह हैं। केरल के लोग इसे झूठ बोलने वाले नहीं हैं।