दिल्ली में ब्रिगेडियर के 75 साल के पिता से की लूटपाट और हत्या

दक्षिण दिल्ली के सैनिक फार्म इलाके की फ्रीडम फाइटर कॉलोनी में लूट और हत्या का मामला सामने आया

दिल्ली में ब्रिगेडियर के 75 साल के पिता से की लूटपाट और हत्या

हिंदुस्तान तहलका / सोनाली सैनी 

दिल्ली| दक्षिण दिल्ली के सैनिक फार्म इलाके की फ्रीडम फाइटर कॉलोनी  में लूट और हत्या का मामला सामने आया और जब पुलिस को यह जानकारी मिली तो उन्होंने कोठी पर जाके देखा की 75 साल के सतीश कुमार भारद्वाज का शव मिला और पुरे घर का सामान भिखरा हुआ था। सतीश एमसीडी से रिटायर्ड इंजीनियर थे. उनका एक बेटा विदेश में है जबकि दूसरा ब्रिगेडियर है और बेटी वैशाली में रहती है। 

बताया जा रहा है की पिछले साल अक्टूबर में भी लूटपाट कर बुजुर्ग महिला की हत्या का मामला सामने आया था। आरोपी पेशे से ड्राइवर है और उसे नौकरी से निकाल दिया गया था और इसके चलते उसने लूटपाट की और बुजुर्ग महिला का चाकू से गला रौंदकर हत्या कर दी थी। cctv की मदद से पुलिस ने 24 घंटे में आईएसएम मामले को सुलझाया जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया, आरोपी के पास लूट के तीन लाख से ज्यादा की रकम भी बारामदहुए है।