धारूहेड़ा में जल्द कराया जाएगा बस स्टैंड का निर्माण, प्रक्रिया पाइपलाइन में : परिवहन मंत्री
- परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने ग्रामीणों से किया किया सीधा संवाद, सुनी समस्याएं व शिकायतें

हिंदुस्तान तहलका/ नितिन गुप्ता
रेवाड़ी। हरियाणा सरकार में परिवहन मंत्री एवं खनन मंत्री मूलचंद शर्मा ने घोषणा करते हुए कहा कि रेवाड़ी जिला के कस्बा धारूहेड़ा में जल्द ही बस स्टैंड का निर्माण किया जाएगा, जिसके लिए प्रक्रिया पाइपलाइन में है। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा शनिवार को रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र के गांव मसानी में ग्रामीणों से ‘जनसंवाद’ से करने पहुंचे थे। ‘जनसंवाद’ कार्यक्रम में नगर पालिका चेयरमैन कंवर सिंह ने परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के समक्ष धारूहेड़ा में बस स्टैंड के निर्माण की मांग रखते हुए ज्ञापन सौंपा। परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि धारूहेड़ा औद्योगिक क्षेत्र है और बस स्टैंड न होने के कारण यहां के लोगों को कितनी परेशानी होती होगी वे समझ सकते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा धारूहेड़ा में जल्द ही बस स्टैंड का निर्माण करवाकर लोगों का इस समस्या से छुटकारा दिलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला रेवाड़ी सहित फरीदाबाद, सोनीपत और कुरुक्षेत्र में भी पीपीपी मोड पर नए बस अड्डे बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि गांव किशनगढ़ में ग्रामीणों की समस्याएं सुनते हुए कहा कि किशनगढ़ में रविवार से हरियाणा रोडवेज की बस चलनी शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन गांवों में परिवहन की सुविधा नहीं है ऐसे गांवों में हरियाणा रोडवेज की बसें चलाई जाएंगी।
जनसंवाद से आसान हुई जनकल्याण की राह : परिवहन मंत्री
परिवहन मंत्री ने शनिवार को रेवाड़ी विधानसभा के गांव मसानी, हांसाका, मीरपुर, गोकलगढ़ व किशनगढ़ में पहुंचकर ग्रामीणों से सीधा संवाद करते हुए रूबरू हुए और उनकी बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं सहित परिवार पहचान पत्र, वृद्धावस्था पेंशन व अन्य शिकायतें व समस्याएं सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही त्वरित समाधान कराने के निर्देश दिए। जनसंवाद कार्यक्रमों में पहुंचने पर ग्रामीणों ने परिवहन मंत्री का पगडिय़ों व फूल मालाओं से स्वागत अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व व मार्गदर्शन में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जनसंवाद के माध्यम से आमजन अपनी समस्याएं व शिकायतें सीधे तौर पर जन प्रतिनिधियों के माध्यम से सरकार तक पहुंचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि जनसंवाद कार्यक्रम से जनकल्याण की राह आसान हुई है। जनसंवाद का उद्देश्य लोगों के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओं का समाधान करते हुए उन्हें सुविधाएं प्रदान करना है। सरकार का लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि कतार में खड़े अंतिम व्यक्ति को योजनाओं का लाभ मिले।
सरकार ने प्रदेश में खत्म किया भ्रष्टाचार और पर्ची-खर्ची सिस्टम : मूलचंद शर्मा
परिवहन एवम् खनन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि हरियाणा की मनोहर सरकार ने प्रदेश से खर्ची-पर्ची का सिस्टम खत्म कर दिया है। प्रदेश सरकार ने योग्य युवाओं को बिना खर्ची-पर्ची के पारदर्शी तरीके से नौकरियां दी हैं, जिसकी बदौलत रेवाड़ी जिला के 4500 युवाओं सहित प्रदेशभर के अन्य जिलों के बेरोजगार युवाओं को उनकी योग्यता के आधार पर नौकरी मिली है। अब नौकरी पाने के लिए किसी के पीछे भागने की जरूरत नहीं है, बल्कि अपने बच्चों को अच्छी अच्छी दिलाओ, ताकि वह अपनी योग्यता से बलबूते स्वयं ही नौकरी प्राप्त कर सके। उन्होंने कहा कि सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन का काम किया है। अब परिवार पहचान-पत्र के माध्यम से लोगों को राशन कार्ड, बुढ़ापा पेंशन, चिरायु कार्ड सहित अनेक योजनाओं का लाभ स्वत: ही सीधे तौर पर मिल रहा है। सरकार ने सरकारी कार्यों में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाकर बिचौलियों का धंधा बंद कर दिया है। उन्होंने कहा कि विपक्ष को प्रदेश के हाईवे देखने चाहिए। प्रदेश में दो दर्जन हाईवे हैं। उन्होंने कहा कि 352-डी से चंडीगढ़ जाते समय कांग्रेसी मित्र सोते हुए जाते हैं। यह ढकोसला नहीं बल्कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हुए विकास का जीता-जागता उदाहरण है।
देश-प्रदेश में तीसरी बार बनेगी डबल इंजन की सरकार : परिवहन मंत्री
परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सबकी पार्टी है और नेक नियत से कार्य करने वाली पार्टी है। भाजपा एक परिवार की पार्टी नहीं है। इसमें कोई भी व्यक्ति प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, बीजेपी अध्यक्ष, विधायक व मंत्री बन सकता है। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश में तीसरी बार डबल इंजन की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि देश-प्रदेश की जनता चुनावों में कांग्रेस पार्टी को सबक सिखाएगी और केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा की विकास की नेक नीयत से समाज का हर तबका संतुष्ट है। मंत्री जी ने जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान मौके पर मौजूद अधिकारियों को ग्रामीणों द्वारा रखी गई समस्याओं व शिकायतों का तत्परता से समाधान कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्याओं व शिकायतों का समय पर निपटारा किया जाना चाहिए। अधिकारियों द्वारा हर व्यक्ति की संतुष्टि की जाए। जनसंवाद कार्यक्रम में नागरिकों ने परिवहन मंत्री के समक्ष बिजली पेयजल, रोडवेज बस सुविधा उपलब्ध करवाने व बस स्टैंड शेल्टर सहित अन्य समस्याएं रखीं।
यह रहे शामिल
जनसंवाद कार्यक्रम में प्रदेश प्रवक्ता वंदना पोपली, पीपीपी के स्टेट कोऑर्डिनेटर सतीश खोला, एसडीएम रेवाड़ी होशियार सिंह,रोडवेज महाप्रबंधक रवीश हुडा, आरटीए गजेंद्र सिंह सहित अनेक प्रशासनिक अधिकारी रहे मौजूद रहे।