आधी रात को रक्तदान कर रक्तदाता फाउंडेशन ने फिर निभाया मानव धर्म
मथुरा जनपद की अग्रणी संस्था रक्तदाता फाउंडेशन ने हर बार की तरह इस बार भी रक्त की कमी को पूर्ण किया।

हिंदुस्तान तहलका \ प्रदीप अग्रवाल
मथुरा। मथुरा जनपद की अग्रणी संस्था रक्तदाता फाउंडेशन ने हर बार की तरह इस बार भी रक्त की कमी को पूर्ण किया। आधी रात को जब दो बेहद दुर्लभ रक्त यूनिट एबी निगेटिव और ओ नेगेटिव की जरूरत पड़ी। यह जरुरत चार दिन की एक बच्ची हो चाहिए था। जोकि पीआर हॉस्पिटल में भर्ती हैं। उसके परिजनों ब्लड के लिए हर जगह ढूँढने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें नहीं मिला। तब उन्होंने रक्तदाता फाउंडेशन के यतेंद्र फ़ौजदार को संपर्क किया। उन्होंने आधी रात को बिना किसी देरी के एक डोनर ओ नेगेटिव जितेंद्र शर्मा मथुरा से और सदस्य गोपाल खंडेलवाल और डा० रोशन सिंह ऐबी निगेटिव को मथुरा लेकर आये और छोटी सी बच्ची के लिये रक्तदान कराया।रक्तदाता फाउंडेशन से आशीष गोयल उपस्थित रहे। परिजनों ने रक्तदाता फाउंडेशन और रक्तदानियों का आभार जताया और भविष्य में रक्तदान करने का भरोशा दिलाया।