सीएम अशोक गहलोत ने सरदारपुरा सीट से भरा नामांकन पत्र, बोले - इस बार रिपीट कांग्रेस सरकार
-सीएम गहलोत ने बड़ी बहन विमला देवी से लिया विजय का आशीर्वाद

नितिन गुप्ता, मुख्य संपादक
हिंदुस्तान तहलका / जोधपुर / सरदारपुरा। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर की सरदारपुरा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। सदरपुरा विधानसभा क्षेत्र से नामांकन दाखिल करने से पहले राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर में अपने परिवार के सदस्यों से मुलाकात की। नामांकन दाखिल करने से पहले गहलोत ने अपनी बड़ी बहन विमला देवी से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया। नामांकन दाखिल करने के दौरान गहलोत की पत्नी और उनके पुत्र साथ थे। राजस्थान में 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं और नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे। राजस्थान में इस समय जमकर चुनाव प्रचार हो रहा है।
राजनीति के जादूगर गहलोत
अशोक गहलोत राजस्थान में राजनीति के जादूगर कहे जाते हैं। वह 1998, 2008 और 2018 में तीन बार सीएम बने। गहलोत ने 1977 में जोधपुर के सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़कर अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत की थी। हालांकि, इस पहले चुनाव में गहलोत हार गए थे, लेकिन 1980 के मध्यावधि चुनाव में गहलोत को जोधपुर से लोकसभा प्रत्याशी घोषित किया गया। वे यहां से सांसद बनकर पहली बार सीधे राष्ट्रीय राजनीति में पहुंच गए। अशोक गहलोत, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और पीवी नरसिम्हा राव की केंद्र सरकार में पर्यटन, खेल और नागरिक उड्डयन मामलों के राज्य मंत्री रहे हैं।
कांग्रेस ने रविवार को राजस्थान के लिए अपने 21 उम्मीदवारों की 7वीं लिस्ट भी जारी कर दी। कांग्रेस ने पार्टी के वरिष्ठ नेता शांति धारीवाल को भी कोटा उत्तर सीट से टिकट दे दिया है। वहीं झालरापाटन से रामलाल चौहान को टिकट दिया है। इस सीट से ही राजस्थान की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को भाजपा ने टिकट दिया है। इस सीट पर सियासी घमासान देखने को मिलेगा।
केंद्र सरकार ईडी की क्रेडिबिलिटी कर रही है कम
सरदारपुरा सीट से अपना नामांकन किया दाखिल करने के बाद सीएम गहलोत पत्रकारों से रूबरू होते हुए। सीएम गहलोत ने कहा- हमने 10 गारंटी दी थी, उसे दिखा दिया लागू करके, जिससे लोगों को हो गया यकीन कि हम जो कहते हैं वह करते हैं, सात गारंटी जो हमने दी है उनको जनता करेगी पसंद, प्रदेश में पहली बार इस प्रकार का है माहौल कि कोई भी व्यक्ति यह कहे कि सरकार के खिलाफ किसी प्रकार का है कोई विरोध, यह हमारे लिए है गर्व की बात, ऐसा माहौल बनाया है हमने, 5 साल में जो फैसले किए हैं, उसके कारण से बना है यह माहौल, ऐसी योजनाएं हम लेकर आए ऐसे कानून हमने पास किए, 25 लाख का स्वास्थ्य बीमा, देश में नहीं है कहीं भी, स्वास्थ्य का अधिकार हमने जनता को दिया, कर्मचारियों को ओपीएस दिया, ऐसे अनेकों फैसले हैं जिससे राजस्थान की चर्चा है पूरे देश में, आज राजस्थान की चर्चा हो रही है दुनिया के सभी मुल्कों में, ऐसा हो रहा है पहली बार, हमने निभाया है अपना धर्म, अब जनता पर है, जनता क्या देती है फैसला, जनता होती है माई बाप, इस बार सरकार होगी रिपीट, ऐसा है माहौल, सरकार होने जा रही है रिपीट, यहां हमने दी है बहुत सारी योजनाएं, गारंटी दे रहे हैं, क्यों नहीं होगी हमारी सरकार रिपीट, वहीं ईडी की कार्रवाई पर कहा- केंद्र सरकार इन एजेंसियों की क्रेडिबिलिटी को कम कर रही है, इन एजेंसियों का इस्तेमाल तंग करने के लिए हो रहा है।