जिला भर में कॉलेज व स्कूली बच्चे ने रोड सेफ्टी यातायात नियमों की दी परीक्षा
यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए पुलिस की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है

हिंदुस्तान तहलका /प्रवीन कालवां
फतेहाबाद। यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए पुलिस की ओर से लगातार अभियान चलाया जा रहा है। वहीं अब पुलिस की ओर से आज जिलेभर के स्कूलों और कॉलेजों में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जिलेभर के सेकड़ो बच्चो ने भाग लिया।वहीं फतेहाबाद डीएसपी जयपाल सिंह ने बताया है कि बचपन का समय स्वर्णिम काल होता है व सीखने और सिखाने का समय भी होता है। क्योंकि किसी भी विषय वस्तु को बच्चे जल्दी ग्रहण करते हैं। बचपन के समय सीखी हुई बातें उम्र भर याद रहती हैं, इसलिए यदि बच्चों को सही समय पर अच्छे नियमों व संस्कारों की शिक्षा दी जाए तो वे भविष्य में एक अच्छे नागरिक साबित होंगे। उन्होंने बताया कि जिलाभर के स्कूलों व कॉलेज के सैकड़ो बच्चों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाने के लिए आज यातायात नियमों पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता परीक्षा करवाई गयी। उन्होंने बताया कि जिला पुलिस ने शिक्षा विभाग के सहयोग से परीक्षा से संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। आज को होने वाली परीक्षा सुबह 10 से 11 बजे तक संपन्न करवाई जाएगी। यह परीक्षा तीन लेवल की होगी। पहले लेवल में कक्षा 3 से 5 तक के विद्यार्थी, लेवल दो में कक्षा 6 से 8 व लेवल तीन में कक्षा 9 से 12वीं तक के विद्यार्थी भाग लेंगे इसके साथ मंगतराम सब इंस्पेक्टर जिला कोऑर्डिनेटर यातायात, शिवकुमार एसआई मौजूद रहे।