गौ रक्षक को मिली जान से मारने की धमकी

पुलिस के साथ तालमेल कर गौ रक्षक अपने स्तर पर प्रयासरत,क्षेत्र का सदभाव व आपसी भाईचारा भी बिगड़ने का अंदेशा,तावड़ू गौ रक्षा दल व विश्व हिन्दू परिषद के सदस्यों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञानप

गौ रक्षक को मिली जान से मारने की धमकी

हिंदुस्तान तहलका / अंकित मंगला

तावडू। शुक्रवार को तावडू शहर के गुस्साए बजरंग दल व विश्व हिन्दू परिषद सदस्यों से जुड़े सदस्यों ने तहसीलदार के माध्यम से मुख्य्मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन से माध्यम से सरकार व प्रशासन को चेताया गया है, बाकि धमकी मामले के बाद किसी कार्यकर्ता के साथ कोई घटना हुई तो उसके लिए सरकार व प्रशासन जिम्मेदार होगा। ज्ञापन सौंपने के बाद महंत नरेश गिरी व बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद से जुड़े हिमांशु,जीतू,अभिषेक, पंकज,विशाल,अनिल आदि ने संयुक्त रूप में जानकारी देते हुए बताया कि मेवात क्षेत्र में लगातार गौ हत्या के मामले सामने आ रहे हैं।जिससे क्षेत्र का सदभाव व आपसी भाईचारा भी बिगड़ने का अंदेशा रहता है।वहीं गौ हत्या को रोकने के लिए पुलिस के साथ तालमेल कर गौ रक्षक अपने स्तर पर प्रयासरत हैं।

उन्होंने बताया कि हाल ही में तावडू भिवाड़ी मार्ग पर खोरी कला के समीप एक कार में गोवंश ले जा रहे तीन गौ तस्कर सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए। जिनमें से एक की बाद में मौत हो गई थी।आरोप है कि इस घटना के बाद एक गौ रक्षक को जान से मारने की धमकी मिली।जिस संबंध में गुरुग्राम पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज किया है।शुक्रवार को विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में द्वारा तावडू तहसीलदार शालिनी लाठर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम सौंपा गया जिसमें चेतावनी देते हुए बताया गया कि यदि किसी कार्यकर्ता के साथ कोई वारदात हुई तो लिए सीधे तौर पर सरकार और प्रशासन जिम्मेदार होगा।