साइक्लोथॉन यात्रा नशा मुक्ति का एक सामाजिक अभियान है : विशंभर वाल्मीकि
-विशंभर वाल्मीकि ने साइकिल चलाकर दिया नशा नहीं करने का संदेश

नितिन गुप्ता, मुख्य संपादक
हिंदुस्तान तहलका / भिवानी / बवानीखेड़ा। बवानीखेड़ा के विधायक श्री विशंभर वाल्मीकि ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा रवाना की गई साइक्लोथॉन यात्रा नशे के खिलाफ एक सामाजिक अभियान है, जिसमें हर व्यक्ति की भागीदारी जरूरी है। उन्होंने कहा कि यदि सभी मिलकर प्रयास करेंगे तो नशे पर अंकुश लगाया जा सकता है। विशंभर वाल्मीकि ने मंगलवार आज जिला भिवानी के बवानीखेड़ा में साइक्लोथॉन यात्रा के स्वागत में आयोजित अभिनंदन कार्यक्रम में अपना संदेश दे रहे थे। इस दौरान उन्होंने स्वयं साइकिल चलाकर ड्रग्स का सेवन नहीं करने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि धूम्रपान और शराब के साथ-साथ ड्रग्स का चलन बढ़ता जा रहा है और विशेषकर युवा पीढ़ी सबसे अधिक इसका सेवन कर रही है। सरकार का प्रयास है कि इस पर जल्द से जल्द अंकुश लगाया जाए। इसी के चलते सीएम मनोहर लाल ने पहली सितंबर को करनाल से साइक्लोथॉन को रवाना किया है जो प्रदेश के सभी जिलों में जाएगी।
नशा बेचने वाला समाज के लिए सबसे अधिक घातक
विशंभर वाल्मीकि ने कहा कि हमें आसपास ध्यान रखना चाहिए कि कहीं कोई नशीले पदार्थ की बिक्री तो नहीं कर रही है, यदि ऐसा कोई करता है तो इसकी सूचना पुलिस या प्रशासन को दें ताकि समय रहते नशा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा कि नशा करने वालों से नशा बेचने वाला समाज के लिए सबसे अधिक घातक होता है। इस दौरान यात्रा में नोडल अधिकारी के रूप में शामिल डॉ. अशोक कुमार ने नशा मुक्ति पर अपना संदेश दिया। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन नशे पर रोकथाम के लिए कारगर कदम उठा रहा है। साइक्लोथॉन में अनेक स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया।