उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने विधायक दीपक मंगला की माता के निधन पर किया शोक व्यक्त

हिंदुस्तान तहलका नितिन गुप्ता
पलवल । हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बुधवार को विधायक दीपक मंगला की माता जी स्व. प्रेमवती के निधन पर उनके निवास स्थान हुड्डा सेक्टर-02 पलवल तथा जजपा के वरिष्ठ नेता स्व. गया लाल के निधन पर उनके पैतृक गांव चांदहट में पहुंच कर शोक व्यक्त किया है।
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने शोक प्रकट करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हुए अपने श्रृंद्धा सुमन अर्पित किए। उन्होंने कहा कि माता-पिता का निधन पुत्र के लिए असहनीय और अपूरणीय क्षति होती है। ईश्वर दिवंगत पुण्यात्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान देकर मोक्ष प्रदान करें। इस अवसर पर शहर व ग्राम के गणमान्य व्यक्तियों, समाज सेवियों व प्रबुद्धजनों ने दिवंगत स्व. प्रेमवती तथा स्व. गया लाल चांदहट के निधन पर शोक प्रकट किया। इस अवसर पर विधायक जगदीश नायर, विधायक दीपक मंगला, पूर्व मंत्री हर्ष कुमार, पूर्व विधायक केहर सिंह रावत, पूर्व विधायक सुभाष चौधरी, जजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र सौरोत, तुहीराम भारद्वाज, तैय्यब हुसैन सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।