राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग को दी विडियो कांफ्रेंस के जरिये जिले की विस्तृत जानकारी

जिला के शिक्षण संस्थानों में नियमों की हो रही है पूरी पालना सुनिश्चित-एसडीएम त्रिलोक चंद

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग को दी विडियो कांफ्रेंस के जरिये जिले की विस्तृत जानकारी

हिंदुस्तान तहलका / नितिन गुप्ता

फरीदाबाद। राष्ट्रीय बाल अधिकारों के लिए जागरूक किया जा रहा है। वहीं ड्रग्स कन्ट्रोल के लिए जिला फरीदाबाद में प्रशासन द्वारा निर्धारित समय बैठक आयोजित करके समाधान और समीक्षा की जा रही है। इसके अलावा धाकङ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। स्कूल और कॉलेजों में कोटपा के सभी नियमों की पालना सुनिश्चित की जा रही है। केमिस्ट की दुकानों पर औचक निरीक्षण किया जा रहा है और सीसी टीवी कैमरे भी लगवाएं गए हैं। एसडीएम त्रिलोक चंद आज शुक्रवार को लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग को विडियो कांफ्रेंस के जरिये जिले की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिला के सभी शिक्षण संस्थानों में नियमों की पूरी पालना सुनिश्चित हो रही है।  

उन्होंने बताया कि जिला में धूम्रपान निषेध ऑफ का अधिनियम के तहत सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करते हुए और सिगरेट की खुली बिक्री पर पूर्णतया प्रतिबंध है। यदि कोई ऐसा करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ अनुसार आता अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। सिगरेट एवं अन्य तंबाकू प्रोडक्ट्स एक्ट (कोटपा) 2003 के तहत कैद जुर्माना लगाया जा रहा है।

उन्होंने कहा सार्वजनिक स्थानों पर सिगरेट पीने पर और कोपटा के नियमों का उल्लंघन करने पर प्रति उल्लंघन 200 रुपये तक जुर्माने का प्रावधान किया गया है। वहीं नियमानुसार होटल, रेलवे स्टेशन, राजकीय, नीजी कार्यालय, बस अड्डे, सिनेमा हॉल, विद्यालय, महा-विद्यालय आदि सभी सार्वजनिक स्थानों की सीमा के भीतर सार्वजनिक स्थान के स्वामी, प्रबन्धक अथवा प्रभारी आदि द्वारा धूम्रपान नही होने दी जा रही है।

जुनायल जस्टिस एक्ट (2015) (बाल न्याय अधिनियम -2015) के अंतर्गत अव्याक को तंबाकू उत्पाद बेचने व पेश करने पर कार्यवाही करना। प्वाइजन एक्ट (विध अधिनियम) के अंतर्गत ई-सिगरेज व हुक्का बार पर कार्यवाही करना शामिल हैं। मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत गाड़ी वाहन चलाने पर में सिगरेट पीने पर कार्यवाही करना शामिल है।जिला में गत माह में भी लोगों के कोटपा के तहत सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने पर चालान काट कर उनसे धनराशि वसूली गई है। बैठक में एसीपी मोनिका,एसडीएम फरीदाबाद परजीत चहल, डीडीपीओ राकेश मोर सहित अन्य विभागों और अन्य विभागों के अधिकारी गण उपस्थित रहे।