जीवन में सफलता के लिए अनुशासन का होना बहुत जरूरी : एस श्रीनिवासन
संगम वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तो शाम में नंबर वन हरियाणा एयर स्कवार्डन एनसीसी हिसार की ओर से दस दिवसीय एनसीसी कैंप का शुभारंभ किया गया

हिंदुस्तान तहलका /विकास संडवा
तोशाम। संगम वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तो शाम में नंबर वन हरियाणा एयर स्कवार्डन एनसीसी हिसार की ओर से दस दिवसीय एनसीसी कैंप का शुभारंभ किया गया। शिविर का शुभारंभ कैंप कमांडेंट ग्रुप कैप्टन एस श्रीनिवासन ने कैडेट्स को दिशा निर्देश देकर किया। यह कैंप 11 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक चलेगा।इस दौरान कैडेट्स को फायरिंग ड्रिल का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके साथ ही खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम व विशेष विषयों से संबंधित लेक्चर के माध्यम से महत्वपूर्ण जानकारियां दी जाएंगी।
शिविर में पांच एएनओ, 14 सीटीओ सहित करीबन 370 कैडेट्स हिस्सा ले रहे हैं। कैडेट्स को संबोधित करते हुए कैंप कमांडेंट ग्रुप कैप्टन एस श्रीनिवासन ने कहा के जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए अनुशासन का होना सबसे जरूरी है। ग्रुप कैप्टन एस श्रीनिवासन ने बताया कि एनसीसी में छात्रों को अनुशासन और एकता की सीख दी जाती है।
इस दौरान संगम वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तोशाम के निदेशक संदीप कुमार ने कहा कि संगम वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तोशाम क्षेत्र का एकमात्र ऐसा विद्यालय है जिसमें एनसीसी एयर विंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पहली बार 10 दिवसीय एनसीसी कैंप का आयोजन करवाना अपने आप में गौरव की बात है। साथ ही देश की तीनों सेनाओं से संबंधित होने से छात्रों में सेना के प्रति सम्मान, राष्ट्र के प्रति गौरव और राष्ट्र निर्माण में छात्रों के योगदान का महत्व भी बताया जाता है। इस दौरान वारंट ऑफिसर हसन, कैंप एडुज्वेएंट राकेश कुमार सहित अन्य गणमान्य मौजूद थे।