मैट्रो अस्पताल के डॉ. प्रदीप शर्मा को गुरु द्रोण फिजियो अवार्ड अवार्ड से नवाजा गया
डॉ. प्रदीप शर्मा को गुरु द्रोण फिजियो अवार्ड से नवाजा गया है। यह अवार्ड डॉ. प्रदीप शर्मा को मानव रचना इंटरनेशनल शिक्षण संस्थान की ओर से आयोजित एक कांफ्रेंस के दौरान दिया गया।

तहलका जज्बा / नितिन गुप्ता
फरीदाबाद। मेट्रो अस्पताल फरीदाबाद के फिजियो थेरेपी विभाग के डॉ. प्रदीप शर्मा को गुरु द्रोण फिजियो अवार्ड से नवाजा गया है। यह अवार्ड डॉ. प्रदीप शर्मा को मानव रचना इंटरनेशनल शिक्षण संस्थान की ओर से आयोजित एक कांफ्रेंस के दौरान दिया गया। डाॅ प्रदीप शर्मा को यह सम्मान उनके फिजियोथेरेपी क्षेत्र में दिए गए विशेष योगदान के लिए दिया गया है। डाॅ प्रदीप शर्मा को यह सम्मान केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर द्वारा दिया गया। इस कांफ्रेंस का आयोजन डॉ. सर्वोत्तम चौहान, डॉ. सौख त्यागी व मानव रचना विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों के सहयोग से किया गया।
डाॅ प्रदीप शर्मा ने इस सम्मान के लिए संस्थान के सभी पदाधिकारियों व वरिष्ठ लोगों का तहेदिल से आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि वह भविष्य में भी इस क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने के लिए प्रयासरत रहेंगे। उनकी इस उपलब्धि के लिए मौजूद सभी लोगों ने उन्हें बधाई देते हुुए शुभकामनाएं दी।