वर्तमान सरकारों को महिलाओं के प्रति बेरुखी के कारण आगामी चुनावों में कड़वी हार देखने को मिलेगा : राजनदीप कौर

पंजाब का प्रसिद्ध त्योहार 'तीज' लुधियाना के जुझार नगर में सुनहरा भारत पार्टी ने बड़े धूमधाम से मनाया गया

वर्तमान सरकारों को महिलाओं के प्रति बेरुखी के कारण आगामी चुनावों में कड़वी हार देखने को मिलेगा : राजनदीप कौर

 हिंदुस्तान तहलका  / सुशील कुमार

लुधियाना। पंजाब का प्रसिद्ध त्योहार 'तीजलुधियाना के जुझार नगर में सुनहरा भारत पार्टी ने बड़े धूमधाम से मनाया गया। जिसमें नारी शक्ति का नारा बुलंद करते हुए सुनेहरा भारत पार्टी की महिला विंग की अध्यक्ष राजनदीप कौर ने कहा कि जिस तरह से सावन के दिनों में लड़कियां/बहनें/माताएं तीज का त्योहार बड़े उत्साह से मनाती हैं इनमें से कई त्यौहार हमारे पंजाब से लुप्त होते जा रहे हैंलेकिन अभी भी हमारे पंजाब में कुछ लोगों ने ऐसे त्यौहारों और विरासतों को संजोकर रखा है। इसका एक मुख्य कारण यह है कि परिवार अपने भविष्य को लेकर बहुत चिंतित रहते हैं और अपना सारा समय इसी बारे में सोचने में बिता देते है की  शाम के भोजन की व्यवस्था कैसे करें अपने बच्चों की परवरिश कैसे करें और उनका भविष्य कैसे बेहतर बनाएं।