पोषण संबंधी जागरूकता बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं: विभूति बजाज
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा खंड स्तर पर पोषण माह के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

हिंदुस्तान तहलका / विकास संडवा
तोशाम। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा खंड स्तर पर पोषण माह के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर रैसिपी, पोस्टर व मेहंदी प्रतियोगित का भी आयोजन किया गया। रेसिपी में बिमला, स्लोगन में मंजू व मेहंदी प्रतियोगिता में संगीता प्रथम रही। सीडीपीओ विभूति बजाज ने कहा कि कुपोषण के बारे में आम लोगों को जागरूक करना व कुपोषण से निपटना है। उन्होंने कहा कि पोषण माह के अंतर्गत स्तनपान और पूरक आहार के प्रमुख विषयों पर ध्यान केंद्रित करने वाले अभियानों के माध्यम से धरातल पर पोषण संबंधी जागरूकता बढ़ाने के प्रयास किए जा रहे हैं। साथ ही इसका उद्देश्य पोषण और समग्र कल्याण के लिए स्वस्थ्य प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा करना है। उन्होंने कहा कि माता एवं गर्भस्थ शिशु के बेहतर स्वास्थ्य एवं प्रसव के दौरान होने वाली संभावित जटिलताओं में कमी लाने के लिए गर्भवती के साथ परिवार के लोगों को भी अच्छे पोषण पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि बेहतर पोषण एक स्वस्थ बच्चे के जन्म में सहायक होने के साथ गर्भवती महिलाओं में मातृ मृत्यु दर में कमी भी लाता है। पशुपालन विभाग के एसडीओ डॉ सुनील शर्मा ने कहा कि आहार में प्रोटीन, विटामिन, कार्बोहाइड्रेट के साथ वसा की भी मात्रा का होना जरूरी होता है। उन्होंने कहा कि महिलाएं अपने घर में आसानी से उपलब्ध भोज्य पदार्थों के सेवन से भी अपने पोषण का ख्याल आसानी से रख सकती हैं। हरी साग-सब्जी, सतरंगी फल, दाल,सूखे मेवे एवं दूध के सेवन से आवश्यक पोषक तत्वों की आपूर्ति आसानी से की जा सकती है। रेसिपी प्रतियोगिता में बिमला प्रथम, कमलेश दूसरे व लक्ष्मी तीसरे स्थान पर रही। स्लोगन प्रतियोगिता में मंजू प्रथम, बाला दूसरे वह बबीता तीसरे स्थान पर रही, वही मेहंदी प्रतियोगिता में संगीता प्रथम, ज्योति दूसरे और कोमल तीसरे स्थान पर रही। इस मौके पर कुसुम मलिक, पंकज शर्मा, पूनम रानी, सुशील बाला, मनोज सुपरवाइजर सहित मोनिका, उर्मिला स्टाफ सदस्य व आंगनवाड़ी वर्कर उपस्थित रही।