जोधपुर-नागौर हाईवे पर आबकारी विभाग की टीम ने ट्रक से पकड़ी 28 लाख की अवैध शराब

राजस्थान के जोधपुर से बड़ी खबर सामने आई है जहां जोधपुर की आबकारी टीम ने अवैध शराब की सूचना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए जोधपुर नागौर हाईवे से करीब चार सौ कार्टून जब्त किए। बता दें इस शराब को अवैध रूप से लाया जा रहा था। आबकारी ने अवैध शराब के साथ- साथ ट्रक को भी जब्त कर लिया है।

जोधपुर-नागौर हाईवे पर आबकारी विभाग की टीम ने ट्रक से पकड़ी 28 लाख की अवैध शराब

जोधपुर (हिंदुस्तान तहलका): राजस्थान के जोधपुर से बड़ी खबर सामने आई है जहां जोधपुर की आबकारी टीम ने अवैध शराब की सूचना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए जोधपुर नागौर हाईवे से करीब चार सौ कार्टून जब्त किए। बता दें इस शराब को अवैध रूप से लाया जा रहा था। आबकारी ने अवैध शराब के साथ- साथ ट्रक को भी जब्त कर लिया है।

अवैध शराब की धरपकड़ लेकर चलाये गए विशेष निरोधात्मक अभियान के दौरान अतिरिक्त आबकारी आयुक्त, जोन जोधपुर और जिला आबकारी अधिकारी, जोधपुर के निर्देशन में आबकारी निरोधक दल के आबकारी अधिकारी पोमाराम रोहिण और सहायक आबकारी अधिकारी हुकमसिंह सोढ़ा के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई करते हुए करवड़ पुलिया के पास नागौर-जोधपुर हाईवे रोड़ पर नाकाबन्दी की। चेकिंग के दौरान टीम ने अवैध शराब के परिवहन में प्रयुक्त एक भारी वाहन 12 चक्का ट्रक की तलाशी ली।

इस तलाशी में उन्हें बॉडी पार्टीशन में भरे कुल 400 कार्टूनों में लगभग 4200 बोतल और 2400 पव्वे मेकडॉवल्स नं. 1 व्हिस्की अवैध अंग्रेजी फोर सेल इन पंजाब राज्य की भरी बरामद हुई। इस पर अवैध शराब के परिवहन में प्रयुक्त एक वाहन को जब्त किया गया, जिसमें कोयले से भरा ट्रक था। इसमे नीचे अलग से बॉक्स बनाया हुआ था उसमें से अवैध शराब बरामद की गई। जब्त ट्रक का ड्राइवर ट्रक को खड़ा छोड़ अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से भाग निकला, पुलिस द्वारा उसकी तलाश और अग्रिम अनुसंधान जारी है। पकड़ी गई अवैध शराब की अनुमानित बाजार कीमत करीब 28 लाख 80 हजार रुपए बताई जा रही है।