हांगकांग में मशहूर मॉडल का मर्डर, फ्रिज में पाया मृतिका का शव
चीन के शहर हांगकांग में एक खौफनाक मामला सामने आया है, हांगकांग की मशहूर मॉडल एबी चोई 21 फरबरी को अचानक लापता हो गयी थी

हिंदुस्तान तहलका / सोनाली सैनी
हांगकांग। चीन के शहर हांगकांग में एक खौफनाक मामला सामने आया है, हांगकांग की मशहूर मॉडल एबी चोई 21 फरबरी को अचानक लापता हो गयी थी। आस पास न मिलने पर पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करवाई गयी।
बताया जा रहा है की मशहूर मॉडल एबी चोई (abby choi) का बेहद दर्दनाक तरिके से कतल कर दिया गया और उसके शव के टुकड़े कर फ्रिज में रख दिए। यह किस्सा बिलकुल श्रद्धा जैसा है।एबी चोई का सिर सूप बनाने वाले बर्तन में मिला जो की फ्रिज में सब्जियों के बीच रखा गया था।
एबी चोई अभी सिर्फ 28 साल की ही थी और वह काफी मशहूर मॉडल भी थी, अचानक लापता होने पर पुलिस ने तुरंत तलाश शुरू करदी क्यूंकि मामला हाई प्रोफाइल था। पुलिस को तोई पो जिले के एक घर के बारे में जानकारी मिली जहाँ एबी चोई को किसी ने आखिरी बार देखा था।
पुलिस सुचना अनुसार उस घर में जाकर छानबीन की तो एबी चोई उन्हें वहां नहीं मिली लेकिन जब उन्होंने घर पर रखा फ्रिज देखा तो वहां उन्हें इंसानी पैर मिले यह देख पुलिस वालों के होश उड़ गए, वह बेहद दंग रह गए।
पुलिस के मुताविक अभी कई अंग गायब हैं और जो भी अंग मिले हैं उन्हें जांच के लिए भेज दिया गया था और फिर रिपोर्ट द्वारा पता चला वह एबी चोई के ही हैं। पुलिस बाकी के अंगो की जांच के लिए उसी घर में पहुंची और वहां से एबी चोई का सिर बरामद हुआ। बताया जा रहा है की सिर पर कोई खाल या मांस भी नंही था।
पुलिस द्वारा बताया गया है की इस मामले में चार लोगों को हिरासत में ले लिया गया है जिसमे एब्बी चोई का पूर्व पति, सास, ससुर, और देवर के नाम शामिल हैं।
पुलिस की जानकारी द्वारा पता चला की एबी चोई को मारने की वजह सिर्फ एक जमीनी विवाद था जिसके चलते उन्होंने यह कदम उठाया और चोई के ससुर को इस सारे हत्याकांड का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है । फ़िलहाल अभी वह चारों पुलिस की गिरफ्त में हैं।