द्रास में कदीम हनफिया जामिया मस्जिद शरीफ में लगी भीषण आग, पूरी मस्जिद हुई तबाह
बुधवार देर रात करगिल के द्रास में स्थित कदीम हनफिया जामिया मस्जिद शरीफ में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है। आग की लपटों में मस्जिद में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया।

हिंदुस्तान तहलका / कारगिल : बुधवार देर रात करगिल के द्रास में स्थित कदीम हनफिया जामिया मस्जिद शरीफ में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है। आग की लपटों में मस्जिद में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया। जैसे ही मस्जिद में आग लगने की सुचना मिली तो मौके पर पहुंची भारतीय सेना, पुलिस, और दमकल विभाग में मिल कर आग पर काबू पा लिया।
बताया जा रहा है कि आग पहले हमाम में भड़की थी, जिसके बाद देखते-देखते पूरी मस्जिद आग की जद में आ गई। इस मस्जिद के ज्यादातर हिस्से लकड़ी से बने थे। यही वजह थी की देखते ही देखते मस्जिद सुलगने लगी। गनीमत ये है की इस हादसे में कोई भी हताहत नहीं हुआ है। मगर मस्जिद का ज्यादातर हिस्सा जल कर राख हो गया है। जांच में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट को बताया जा रहा है। मगर शार्ट सर्किट कहा से हुआ इसकी अभी जानकारी नहीं है। बताया जा रहा है की ऐसे हादसे द्रास में होते रहते है। लोग यह एक दमकल केंद्र की मांग कर रहे है।