गांधी नगर के पटाखा स्टॉल में लगी आग, हादसे में दो की मौत

आंध्र प्रदेश से हाल ही बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां आज रविवार को सुबह-सुबह विजयवाड़ा के गांधी नगर स्थित जिमखाना मैदान में भीषण आग ने तांडव मचा दिया। पटाखा स्टॉल में आग लगने के बाद आग फैलती ही चली गई और आग विकराल होने लगी।

गांधी नगर के पटाखा स्टॉल में लगी आग,  हादसे में दो की मौत

जयवाड़ा (हिंदुस्तान तहलका): आंध्र प्रदेश से हाल ही बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां आज रविवार को सुबह-सुबह विजयवाड़ा के गांधी नगर स्थित जिमखाना मैदान में भीषण आग ने तांडव मचा दिया। पटाखा स्टॉल में आग लगने के बाद आग फैलती ही चली गई और आग विकराल होने लगी। दमकल विभाग को सूचना मिली तो मौके पर दमकल विभाग की 10 गाड़ियां आग बुझाने के लिए तत्‍काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। पटाखा स्टॉल में आखिरकार आग कैसे लगी, आग लगने की वजह क्‍या है, फिलहाल इस बारे में अभी कुछ पता नहीं चला है। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। मृतक की अभी शिनाख्त नहीं हो सकी है। यह जानकारी दमकल विभाग के अधिकारी ने दी है। आग की घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें साफ नजर आ रहा है कि आग ने जमकर तहलका मचाया है एवं चारो ओर आग की बड़ी बड़ी लपटे और काले धुएं का गुबार छा गया।