पूर्व सांसद डॉक्टर सुशील इंदौर का धानक समाज ने किया नागरिक अभिनंदन
धानक समाज द्वारा पूर्व सांसद डॉक्टर सुशील इंदौर का स्थानीय अनाज मंडी में नागरिक अभिनंदन किया गया। समारोह स्थल पर समाज के बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।

हिंदुस्तान तहलका / प्रवीन कालवां
फतेहाबाद। धानक समाज द्वारा पूर्व सांसद डॉक्टर सुशील इंदौर का स्थानीय अनाज मंडी में नागरिक अभिनंदन किया गया। समारोह स्थल पर समाज के बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।
डॉ सुशील कुमार इंदौर ने नागरिक अभिनंदन समारोह में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने अपने गत 9 वर्ष के शासनकाल के दौरान गरीब, मजदूर एवं दलित समाज को कुचलने का काम किया है। सरकार ने कमेरे वर्ग की भलाई के लिए एक भी ऐसी योजना नहीं बनाई जिसकी बदौलत दलित समाज को ऊंचा उठाया जा सके। वर्तमान सरकार कि गलत नीतियों के कारण समाज का प्रत्येक वर्ग दुखी है। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रतिपक्ष के नेता चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेस के गत 10 वर्ष के शासनकाल के दौरान अनेक ऐसी योजनाएं एवं नीतियां बनाई जिसके कारण गरीब, मजदूर एवं दलित वर्ग से जुड़े लोगों के जीवन स्तर में व्यापक सुधार हुआ। सरकार ने 100-100 वर्ग गज के प्लांट, लड़कियों की शादी के अवसर पर दिए जाने वाले शगुन की राशि में बढ़ोतरी, स्नातक तक लड़कियों की निःशुल्क शिक्षा देने का प्रावधान करने सहित अनेक योजनाएं शुरू की गई।
पूर्व सांसद सुशील इंदौरा ने कहा की वर्तमान भाजपा एवं जजपा की सरकार से प्रदेश की जनता का मोह भंग हो चुका है। प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की जबरदस्त लहर है। धानक समाज ने भी एकजुट होकर पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में बनने वाली कांग्रेस पार्टी की सरकार को अपना समर्थन देने का निर्णय लिया है। कांग्रेस पार्टी द्वारा डॉक्टर सुशील इंदौर को स्टेट एससी सेल का प्रधान बनाए जाने पर प्रदेश अध्यक्ष उदयभान एवं भूपेंद्र सिंह हुड्डा का भी आभार प्रकट किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवानिवृत्ति बीडीपीओ ओम प्रकाश ने की।
इस अवसर पर पूर्व सीपीएस प्रहलाद सिंह गिला खेड़ा, कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव विनीत पूनिया, सेवानिवृत्ति एडीसी रोशन लाल, रतनबड गुजर, श्रीमती कृष्णा दुग्गल अध्यक्ष धानक समाज उत्थान सभा, बोथन कलां के सरपंच राजकुमार, राजेश मुंडाई, इंद्राज सरपंच, समीरती, मंगलाराम पूर्व सरपंच, जगदीश नागर, संजय खुडिया, हरि सिंह ताखर, सेवानिवृत्ति छाजूराम मोरवाल, सहित अनेक गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।