नूंह पहुंचे पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव ने भाजपा और विश्व हिंदू परिषद पर बोला हमला

नूंह पहुंचे पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव ने कहा - भाजपा और विश्व हिंदू परिषद के षड्यंत्र में मत फंसों

नूंह पहुंचे पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव ने भाजपा और विश्व हिंदू परिषद पर बोला हमला

हिंदुस्तान तहलका / राकेश वर्मा 

मेवात। अखिल भारतीय कांग्रेस ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने नूंह हिंसा के बाद पहली बार वीरवार को सर्किट हाउस नूंह पहुंचे। वहां पहुंचते ही पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने भारतीय जनता पार्टी को निशाने पर लिया। इतना ही नहीं उन्होंने बजरंग दल तथा विश्व हिंदू परिषद पर भी हमला बोला। पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव को जिला प्रशासन के अधिकारियों ने नूंह हिंसा के पीड़ित लोगों से मिलने की अनुमति प्रदान नहीं की। उन्होंने सर्किट हाउस नूंह से ही उपयुक्त धीरेंद्र खड़गटा से फोन पर बातचीत भी की। इसके अलावा उन्होंने सर्किट हाउस नूंह में कांग्रेस के नेताओं - कार्यकर्ताओं के साथ नूंह हिंसा को लेकर बातचीत की।

सरकार इस मामले को लंबा खींचना चाहती है: कैप्टन अजय

ओबीसी मोर्चा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय सिंह यादव ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि जिस हिसाब से डीसी नूंह से बात की है मेरा उद्देश्य यह था कि दोनों पक्षों से मिलना चाहता था, लेकिन परमिशन नहीं मिली। उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले को लंबा खींचना चाहती है। पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा कि यह यात्रा जो 84 कोस की यात्रा है यह पहले होडल से चलती थी, लेकिन पिछले 4 साल से यह यात्रा नल्हरेश्वर शिव मंदिर से शुरू हुई है। पहले कभी देंगे नहीं हुए। 2024 के चुनाव को देखते हुए ध्रुवीकरण की राजनीति भाजपा कर रही है। उन्होंने कहा कि हिंदू - मुसलमान मिलकर रह रहे हैं। पूर्व मंत्री ने कहा कि सोशल मीडिया पर पहले से ही मुखर थी। एक - दूसरे के बारे में सोशल मीडिया पर बात हो रही थी। उसके बारे में क्राइम ब्रांच खुफिया विभाग को पता था, लेकिन अतिरिक्त पुलिस बल और अर्धसैनिक बल नहीं बुलाए गए। 75 वर्ष में मेवात जिले में पहली बार इस तरह की घटना हुई है।

बिना किसी नोटिस के दोनों समुदाय के मकान तोड़ दिए गए

पूर्व मंत्री कैप्टन अजय ने कहा कि इनका मकसद स्कूल बनाने का या यूनिवर्सिटी बनाने का नहीं है। ना रेल लानी है, यह केवल यह चाहते हैं कि भाईचारा बिगड़े हम चाहते थे कि आज जाकर दोनों समुदाय के लोगों से बातचीत करें। जिन लोगों के मकान पर बुलडोजर चला है, उनमें अगर कोई दोषी नहीं है। क्या उसकी सरकार भरपाई करेगी। जिनका बिना किसी नोटिस के दोनों समुदाय के लोगों के मकान तोड़ दिए गए। कांग्रेस के दिग्गज नेता ने कहा कि हम व्यापारियों से बात करना चाहते थे, हम उनसे अपील करना चाहते थे कि आपको यहां रहना है। बाहर के लोग यहां आकर भाईचारे बिगड़ने की कोशिश करेंगे। यहां के शताब्दियों से लोग मिलकर रह रहे हैं। 

कुछ बाहरी लोग यहां की अमन शांति को खराब कर रहे हैं

कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा कि यहां के मेव गोत्र पाल को मानते हैं। मिलकर त्योहारों को भी मानते हैं। सरकार की जो मनसा है की कट्टरता लेकर लाई जाए, वह कोई भी समाज के लोग हों। 28 तारीख की यात्रा को लेकर कहा कि अभी प्रशासन अनुमति नहीं देना चाहता है कि यह बात लंबी होती रहे। बजरंग दल , वीएचपी के लोग भी यही चाहते हैं कि तवा गरम रहे, कोई नहीं चाहता कि दंगे हो। ना मुस्लिम चाहते हैं और ना यहां का हिंदू समाज चाहता है, लेकिन कुछ बाहरी लोग यहां की अमन शांति को खराब कर रहे हैं। कांग्रेस पर हिंसा कराने के भाजपा के आरोपों पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस अगर दंगा करती तो मैं यहां नहीं होता। हमारा प्रतिनिधिमंडल यहां पहले भी आया था, लेकिन उसे नूंह जाने की अनुमति नहीं दी गई। कांग्रेस का कोई भी कार्यकर्ता जो, सक्रिय कार्यकर्ता हो इसमें कोई शामिल नहीं है। यह तो भाजपा का षड्यंत्र है कि धुव्रीकरण करने के राजनीति हो जाए। 

सांसद केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत ने एक भी ऐसा काम नहीं किया, जिससे भाईचारा कायम हो 

पिछली बार पुलवामा अटैक हुआ सत्यपाल मलिक ने पोल खोल कर रख दी। वहां पर जो 42 लोग शहीद हुए थे उनकी शहादत के ऊपर भी इन्होंने राजनीति की थी। नाकाबंदी वहां पर नहीं की गई, रोड भी क्लियर नहीं कराया गया। कितना बड़ा आरडीएक्स वहां पर कैसे पहुंच गया। बालाकोट में अटैक कर कर 2019 का चुनाव पुलवामा अटैक के ऊपर राजनीति करके जीते। लॉकडाउन में लोग परेशान थे, कोविड से लोग परेशान थे। आज भी लोग महंगाई और भ्रष्टाचार से परेशान हैं। बेरोजगारी से परेशान हैं। आज यहां यूनिवर्सिटी मेवात में नहीं है, गुरुग्राम यूनिवर्सिटी नहीं है। नल्हड मेडिकल कॉलेज में स्टाफ की भारी कमी है, यहां के सांसद केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने एक भी काम ऐसा नहीं किया है, जिससे भाईचारा कायम हो सके। कांग्रेस कार्यकर्ता का कोई रोल नहीं है। एनकाउंटर तथा बुलडोजर कार्रवाई के अलावा पुलिस की गिरफ्तारी पर पूर्व मंत्री ने कहा कि नाजायज लोगों को तंग ना करें, दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करें। जिनके पैर पर गोली मारी है, उसका फैसला कोर्ट करेगा वह दोषी है या निर्दोष है। लेकिन किसी के साथ भी ज्यादती न करें। सबूत के आधार पर ही उठाया जाए। पंजाब एवम हरियाणा हाई कोर्ट व सुप्रीम कोर्ट ने जो स्टे किया इसका यही कारण है कि कहीं ना कहीं ज्यादती हो रही थी। हिंदू या मुस्लिम कोई भी हो उसके साथ गलत ना हो। 78 हिंदू समाज के लोगों के मकान गिरे हैं और 300 से अधिक मुस्लिम समाज के लोगों के मकान गिरने की बात यह कह रहे हैं।उन्होंने कहा कि एक बार यात्रा यह निकाल दें ताकि यह मामला खत्म हो। यहां पैरामिलिट्री फोर्स लगा दी जाए और जलाभिषेक कर हिंदू संगठन चले जाएं। लेकिन यह चाहते हैं कि मामला लंबे चले शिव का मंदिर गुडगांव या रेवाड़ी में भी है, लेकिन जानबूझकर मेव बाहुल्य क्षेत्र में यात्रा कर रहे हैं । 

नूंह में कांग्रेस निकालना चाहती है  शांति मार्च 

नल्हड़ मंदिर से हम कांग्रेस के लोग शिव मंदिर से गांधी पार्क नूंह तक शांति मार्च निकालना चाहते हैं। हम दोनों समाज के लोगों से अपील करेंगे कि विश्व हिंदू परिषद और भाजपा के षड्यंत्र में मत फसो। लेकिन उसकी।अनुमति प्रशासन हमें दे। जलाभिषेक यात्रा कोई प्राचीन यात्रा नहीं है, 84 कोस की परिक्रमा पुरानी है। मुस्लिम समाज के लोग ब्रज यात्रा में हिंदू समाज के लोगों की सेवा करते हैं, पैर दबाते हैं। खाना खिलाते हैं। कांग्रेस नेता बोले नल्हड़ शिव मंदिर से तीन -चार साल से ही है यात्रा शुरू की गई है। पहले से ही दोनों समुदाय के लोग यहां आपसी भाईचारे के साथ रह रहे हैं। 2024 के चुनाव को देखते हुए उनके पास कोई उपलब्धि नहीं है, इसलिए इस तरह के दंगे करना चाहते हैं।