इंदौर में चार लड़कियों ने एक लड़की की सरेआम की पिटाई, वीडियो वायरल

इंदौर में चार लड़कियों ने मिलकर एक लड़की के साथ सरेआम बेल्ट और लात-घूसों से मारपीट की थी। जमकर गंदी-गंदी गालियां भी दी और उसका मोबाइल भी तोड़ दिया।

इंदौर में चार लड़कियों ने एक लड़की की सरेआम की पिटाई, वीडियो वायरल

इंदौर (हिंदुस्तान तहलका) : इंदौर में चार लड़कियों ने मिलकर एक लड़की के साथ सरेआम बेल्ट और लात-घूसों से मारपीट की थी। जमकर गंदी-गंदी गालियां भी दी और उसका मोबाइल भी तोड़ दिया। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। साथ ही पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।

इंदौर पुलिस ने चार में से तीन लड़कियों को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता ने बताया है कि मैं उनमें से एक के बॉयफ्रेंड से बात कर रही थी। वह पहले से मेरा दोस्त था। इसी को लेकर ये भड़क गईं। एमआईजी चौराहे पर मुझे बात करने के लिए बुलाया और मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों लड़कियों ने सरेआम पीड़ित के साथ बेरहमी की थी। पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोप में तीन लड़कियों को गिरफ्तार किया है।