हरियाणा और दिल्ली की लड़कियां भिड़ेगी आज, भोपाल में फ्लाइंग बॉल नेशनल चैंपियनशिप दिखाएगी अपना दमखम

हरियाणा और दिल्ली की लड़कियां भिड़ेगी आज, भोपाल में फ्लाइंग बॉल नेशनल चैंपियनशिप दिखाएगी अपना दमखम

फरीदाबाद, (हिंदुस्तान तहलका): भोपाल के भारतीय हैवी इलैक्ट्रिक लिमिटेड खेल परिसर में फ्लाइंग बॉल नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। आज लड़कियों की हरियाणा सीनियर टीम फाइनल  में पहुंची। भारतीय फ्लाइंग बॉल एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव सोमवीर ने बताया कि लड़कियों की हरियाणा सीनियर टीम ने लीग मैच में महाराष्ट्र को 14-4 और छत्तीसगढ़ को 8-4 से हराकर सेमिफाइनल में स्थान बनाया।  इसके बाद सेमिफाइनल में पंजाब को 4-2 से हराकर फाइनल में पहुंची। 

--------------------------------------------------------------------------

फाइनल में पहुंची लड़कियों की दिल्ली सीनियर टीम 

वहीं  लड़कियों की दिल्ली सीनियर टीम ने अपने लीग मैच में पंजाब को 2-0 और मध्यप्रदेश को 7-0 से हराया। उसके बाद सेमिफाइनल मैच में छत्तीसगढ़ टीम को 2-0 से हराकर फाइनल मैच के लिए स्थान सुरक्षित किया। फाइनल मैच में हरियाणा एवं दिल्ली की सीनियर लडकी टीम 27 नवम्बर को होगा।  दोनों ही टीमों बीच  कड़े मुकाबले की टक्कर होगी। जीतने वाली टीम पदक प्राप्त करेंगी।

--------------------------------------------------------------------------

करीब 32 राज्यों के प्रतिभागी ले रहे है हिस्सा 

जानकारी फ्लाइंग बॉल एसोसिएशन के राष्ट्रीय मीडिया कोऑर्डिनेटर सत्यवीर धनखड़( फरीदाबाद ) ने बताया कि इस नेशनल चैंपियनशिप में हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश, तेलांगना, तमिलनाडु, कर्नाटक, छत्तीसगढ सहित 18 राज्यों की टीमें  हिस्सा ले रही है।