भारतीय फ्लाइंग बॉल नेशनल चैंपियनशिप में हरियाणा बनी चैंपियन और दिल्ली रही रनर अप
पुरुष वर्ग सीनियर में राजस्थान प्रथम और महाराष्ट्र द्वितीय स्थान पर रही

भोपाल(हिंदुस्तान तहलका ) : भोपाल के भारतीय हैवी इलैक्ट्रिक लिमिटेड खेल परिसर में भारतीय फ्लाइंग बॉल एसोसिएशन और मध्यप्रदेश फ्लाइंग बॉल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में भारतीय फ्लाइंग बॉल नेशनल चैंपियनशिप संपन हुई। जिसमे सब जूनियर कैटेगरी पुरुषों में दिल्ली को प्रथम, महाराष्ट्र ने द्वितीय और छत्तीसगढ़ और एनसीआर को तृतीय स्थान मिला। जबकि सब जूनियर महिल वर्ग में दिल्ली चैंपियन और महाराष्ट्र रनर अप रही। इसके अलावा उत्तरप्रदेश और मध्य भारत टीम ने संयुक्त तीसरा स्थान प्राप्त किया।
--------------------------------------------------------------
करीब 32 राज्यों के प्रतिभागी ले रहे है हिस्सा
उक्त जानकारी देते हुए भारतीय फ्लाइंग बॉल एसोसिएशन के राष्ट्रीय मीडिया कोर्डिनेटर सत्यवीर धनकड़ ( फरीदाबाद ) ने जानकारी देते हुए बताया कि भोपाल के भारतीय हैवी इलैक्ट्रिक लिमिटेड खेल परिसर में 25 से 27 नवम्बर तक सब जूनियर और सीनियर वर्ग की नेशनल चैंपियनशिप हुई। जिसमे हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश, तेलांगना, तमिलनाडु, कर्नाटक, छत्तीसगढ सहित 18 राज्यों की टीमों ने हिस्सा लिया।
--------------------------------------------------------------
पुरुष वर्ग सीनियर में राजस्थान प्रथम और महाराष्ट्र द्वितीय स्थान पर रही
भारतीय फ्लाइंग बाल एसोसिएशन के महासचिव सोमवीर ने बताया कि हरियाणा की महिला टीम ने दिल्ली की महिला टीम को 7-4 अंक से हराया और चैंपियन बन गई। दिल्ली महिला टीम ने दूसरा स्थान एवं पंजाब और छत्तीसगढ़ ने संयुक्त तीसरा स्थान प्राप्त किया। सब जूनियर पुरुष वर्ग में दिल्ली ने पहला, महाराष्ट्र ने दूसरा और छत्तीसगढ़ और एनसीआर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सब जूनियर महिला वर्ग में दिल्ली चैंपियन रही और महाराष्ट्र रनर अप रही एवं उत्तर प्रदेश और मध्य भारत की टीम ने संयुक्त तीसरा स्थान प्राप्त किया।एसोसिएशन के महासचिव सोमवीर ने बताया कि सीनियर पुरुष वर्ग में राजस्थान की टीम ने चैंपियनशिप ट्रॉफी जीती है। जबकि महाराष्ट्र की टीम रनर अप रही और दिल्ली और हरियाणा टीमें संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रही।
-------------------------------------------------------
भारतीय फ्लाइंग बॉल एसोसिएशन के फाउंडर अवनीश साहू,उपाध्याक्ष राहुल मौर्य और ऑर्गनाइजिंग सेक्रेटरी नारायण ने कहा कि सभी खिलाड़ियों ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया है। सभी खिलाड़ियों ने अपने-अपने राज्य के लिए पदक और ट्रॉफी जीते है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को जीत की हार्दिक शुभकामनाएं भी दी।