वालीबॉल में हरियाणा ने पंजाब को हराकर जीता खिताब

वालीबॉल में हरियाणा ने पंजाब को हराकर जीता खिताब

हिंदुस्तान तहलका

पानीपत।  महाराष्ट्र में नेशनल जूनियर वालीबॉल प्रतियोगिता आयोजित हुई। जिसमें देश भर की 15 से अधिक टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमें फाईनल मुकाबला हरियाणा और पंजाब के बीच खेला गया। जिसमें हरियाणा ने पंजाब को हराकर खिताब हासिल किया। हरियाणा की टीम में पानीपत जिले से चार खिलाड़ी थे जिसमें चुलकाना से दो खिलाड़ी और दो खिलाड़ी पावटी गांव से थे।चुलकाना धाम से हैप्पी शर्मा और जतिन, पावटी से राहुल ,मोहित।इस अवसर पर मदन शर्मा पूर्व सरपंच चुलकाना धाम और जिला पार्षद सुन्दर छोककर जिला पार्षद चेयरमैन ज्योति शर्मा ने फूल मालाओं से खिलाड़ियों का स्वागत किया।ब्लूजे रेस्टोरेंट समालखा से चुलकाना धाम लकीसर बाबा मंदिर तक रोड शो निकाला गया।इस अवसर पर ज्योति शर्मा चेयरमैन,सुन्दर छोककर मदन शर्मा पूर्व सरपंच ,मास्टर बारूराम,बल्ली छोककर , अजीत इंदौरा,गौरव छोककर ,सोनू शर्मा छदिया ,विक्रम पंडित ,मोहित वकील, गुलशन सरोहा ,अशोक शर्मा, बलवान पहलवान आदि मौजूद रहे।