इंसानियत एक बार फिर हुई शर्मसार, बेटे ने दी पिता को दर्दनाक मौत
बेटे ने बीमार पिता से तंग आकर उसके सर पत्थर की चक्की फेंकी और फिर गला रेत कर हत्या कर दी

हिंदुस्तान तहलका / सोनाली सैनी
महाराष्ट्र। जहाँ बाप अपने सारे अरमानो को मार कर अपने बच्चों को पढ़ाता, लिखाता है, उन्हें इस काबिल बनाता है की बच्चों की ज़िन्दगी सवर सके वहीं दुनिया में कुछ ऐसे भी बच्चे हैं जो यह सब कुछ भुला कर अपने पिता के बीमार होने से तंग आकर उनकी हत्या कर दे।
महाराष्ट्र में सांस्कृतिक नगरी डोंबिवली में एक बार फिर शर्मनाक मामला सामने आया है, बेटे ने बीमार पिता से तंग आकर उसके सर पत्थर की चक्की फेंकी और फिर गला रेत कर हत्या कर दी। आरोपी बेटे ने इसकी जानकारी खुद ही पुलिस थाने में फ़ोन करके दी और बताया की उसने ही अपने पिता की हत्या की है।
मृतक पिता का नाम श्यामसुन्दर शिंदे है और आरोपी बेटे का नाम तेजस श्यामसुन्दर शिंदे है।
पुलिस का कहना है की श्यामसुन्दर शिंदे अपनी पत्नी और बेटे के साथ रहता था, श्यामसुन्दर मुंबई महानगरपालिका में सुरक्षा रक्षक के रूप में सेवानिवृत्त कर्मचारी थे और तेजस अभी कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था, कुछ महीने से श्यामसुन्दर बीमार चल रहे थे और काफी चिड़चिड़े भी हो गए थे।
उनके इसी व्यवहार के चलते उनके और तेजस के बीच आए दिन कहा सुनी होती थी। और जब श्यामसुन्दर की पत्नी जब किसी काम से बाहर गयी उस बीच तेजस और मृतक पिता के बीच कहा सुनी हुई और फिर गुस्साए तेजस ने सोये हुए श्यामसुन्दर के सर पर पत्थर की चक्की मारकर उसकी हत्या करदी और खुद ही इसकी जानकारी भी पुलिस को देदी। तिलकनगर की पुलिस ने तेजस को गिरफ्तार कर लिया है।