मजदूरों के हित के लिए हर लड़ाई लड़ूंगी : अनीता मलिक
मंगलवार को खानक मज़दूर यूनियन के सदस्यों ने भिवानी की चेयरपर्सन अनीता मलिक से मिलकर अपनी समस्याओं को लेकर दिया ज्ञापन, और सभी चेयरपर्सन अनीता मलिक के नेतृत्व में भिवानी डीसी से मिले व उनको खानक पहाड़ की समस्याओं से अवगत कराया।

हिंदुस्तान तहलका / विकास संडवा
तोशाम। मंगलवार को खानक मज़दूर यूनियन के सदस्यों ने भिवानी की चेयरपर्सन अनीता मलिक से मिलकर अपनी समस्याओं को लेकर दिया ज्ञापन, और सभी चेयरपर्सन अनीता मलिक के नेतृत्व में भिवानी डीसी से मिले व उनको खानक पहाड़ की समस्याओं से अवगत कराया।
इस दौरान अनिता मलिक ने कहा कि जिस प्रकार राकेश मलिक ने मजदूरों के हित के लिए लड़ाई लड़ी, उसी प्रकार मैं भी आपके हित के लिए हर लड़ाई लड़ूँगी। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही कृषि मंत्री जेपी दलाल से सभी की मुलाक़ात कराई जाएगी और उनसे मिलकर हमारी माँग रखी जाएगी। क्रेशर एसोसिएशन के प्रधान कृष्ण मालिक ने कहा कि खानक पहाड़ से बहुत से गांव के मजदूरों का घर चलता है हम मजदूर यूनियन के साथ कोई अन्नाय नहीं होने देंगे उन पर कोई भी परेशानी आती है तो हम उनके साथ कंधे से कंधा मिलकर हर टाइम तैयार रहते हैं। इस वक्त एसडीएम तोशाम, क्रैशर एसोसिएशन प्रधान कृष्ण मलिक, जेपी हसान, बलबीर हसान, बनवारी खानक, रामपाल खानक देवेंद्र फौजी बाग़नवाला, वीरेंद्र सरपंच बाग़नवाला, कृष्ण सरपंच संडवा, वज़ीर डाडम, बगडावत, धर्मवीर जूई, रतन दाँगी, विनय शर्मा, राजेश कुँवारी, दिलबआग कुँवारी, फौजी जाखड़ व अन्य व्यक्ति मौजूद रहे।