जयपुुर मे होने वाला इनसो का 20वां स्थापना दिवस ऐतिहासिक होगा-प्रदीप देशवाल
जयपुर में आयोजित होने जा रहे इनसो के 20वें स्थापना दिवस रणघोष हेतु निमंत्रण देने के लिए आज जननायक जनता पार्टी के छात्र संगठन इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप देशवाल बल्लबगढ़ के ऊंचा गांव स्थित कम्युनिटी सेंटर पहुंचे।

जयपुर (हिंदुस्तान तहलका) : जयपुर में आयोजित होने जा रहे इनसो के 20वें स्थापना दिवस रणघोष हेतु निमंत्रण देने के लिए आज जननायक जनता पार्टी के छात्र संगठन इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप देशवाल बल्लबगढ़ के ऊंचा गांव स्थित कम्युनिटी सेंटर पहुंचे। इस मौके पर इनसो जिलाध्यक्ष रवि शर्मा व सौराज अधाना ने अपनी टीम के साथ उनका फूलों का गुलदस्ता भेंट कर व फूल माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर जजपा जिलाध्यक्ष राजेश भाटिया, वरिष्ठ नेता अजय भड़ाना,रिछपाल लांबा,बल्लभगढ़ युवा अध्यक्ष सौराज अधाना मुख्य रूप से मौजूद थे। इस मौके पर भारी संख्या में मौजूद युवाओं को संबोधित करते हुए प्रदीप देशवाल ने कहा कि इनसो के 20वें स्थापना दिवस पर जयपुर में होने वाला कार्यक्रम ना केवल एतिहासिक होगा ब्लकि देश की राजनीति पर अपनी अमिट छाप छोडेगा। उन्होनें कहा कि जयपुर का यह कार्यक्रम इनसो को एक नई धार देगा जिससे की पूरे देश के युवाओं को इससे जुडऩे का मौका मिलेगा।
उन्होनें कहा कि जजपा पार्टी में आने के लिए आज लोगों की होड़ लगी हुई है क्योकि यह पार्टी जो वायदा करती है उसे पूरा करती है क्योकि इस पार्टी के संस्थापक चौ. अजय सिंह चौटाला और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व प्रधान महासचिव दिगविजय सिंह चौटाला हमेशा जनता की उम्मीदों पर हमेशा खरा उतरें है। प्रदीप देशवाल ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि फरीदाबाद क्षेत्र से ज्यादा से ज्यादा युवा जयपुर पहुंचकर चौ.देवीलाल के सपनों का भारत बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देगें। इस मौके पर जिलाध्यक्ष राजेश भाटिया ने कहा कि जयपुर के इस कार्यक्रम में पार्टी जो भी जिम्मेवारी उन्हें सौपेगी वह उस पूरा करेगें। इस अवसर पर इनसो जिलाध्यक्ष रवि शर्मा ने कहा कि इनसो के 20वें स्थापना दिवस को लेकर फरीदाबाद के युवाओं में अभी से जोश है और वो इस कार्यक्रम मेंं भारी से भारी संख्या में पहुंचकर अपनी पार्टी और नेताओं के हाथ को मजूबती प्रदान करेगें। उन्होनें कहा कि यह उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की दूरगामी सोच का परिणाम है कि आज हरियाणा ही नहीं अपितु पूरे देश के युवाओं में इनसो को छात्र हितो का संगठन माना है जिसने हमेशा छात्रों के हितों के लिए सर्घष किया है। इस मौके पर कुलदीप सिंह,मनिन्द्र सोलंकी,नेपाल फौजी,मोहित कौशिक,प्रदीप छाबड़ी,साहित अधाना,विनय धतरवाल,मोहम्मद शरीफ,सुनील डेंडी,सागर शर्मा,राजाराम,पवन अधाना,साकित खान,देवेन्द्र बैरागी,विशाल,विष्णु,हिमाशुं,नि