फुटपाथ पर ढकेल लगाने पर काटे एक सैकड़ा से ज्यादा के चालान
कस्बा प्रभारी जतिन पाल ने बताया कि रास्तों पर अतिक्रमण से जाम की समस्या नहीं होने दी जाएगी। दोबारा अगर अवरोध पैदा किया तो कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

हिंदुस्तान तहलका
मथुरा। आम रास्ते पर रेहड़ी और ढेला लगाकर मार्ग अवरुद्ध करने वाले करीब एक सैकड़ा दुकानदारों पर कार्रवाई की गई है। पुलिस ने उनके चालान काटे हैं और दोबारा रास्ते में दुकान लगाकर मार्ग अवरूद्ध न करने की चेतावनी दी है। शहर अतिक्रमण की समस्या से आम जन मानस परेशान हैं। मार्गो। पर आए दिन इसको लेकर जाम लग जाता है। अब पुलिस ने इसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बुधवार को पुलिस ने करीब एक सैकड़ा ढेल- ढकेल वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चालान काट दिए। साथ ही उन्हें हिदायत देकर अतिक्रमण न करने की चेतावनी दी है। कस्बा प्रभारी जतिन पाल ने बताया कि रास्तों पर अतिक्रमण से जाम की समस्या नहीं होने दी जाएगी। दोबारा अगर अवरोध पैदा किया तो कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।