आखिर हो ही गया नलहरेश्वर मंदिर में जलाभिषेक, 51 लोगों को पुलिस की निगरानी में भेजा गया नलहरेश्वर मंदिर
नूंह के चप्पे चप्पे पर दिखा पुलिस और अर्धसैनिक का जलवा

कोमल गुप्ता / राकेश वर्मा
हिंदुस्तान तहलका / नूंह। हरियाणा के नूंह में विश्व हिंदू परिषद, सर्वजातीय हिंदू महापंचायत और बजरंग दल के आह्वान पर हिंदू संगठन आज दोबारा ब्रजमंडल यात्रा निकालने पर अड़े रहे। हरियाणा सरकार और नूंह जिला प्रशासन ने इस यात्रा के लिए परमिशन नहीं दी थी, लेकिन सोमवार सुबह प्रशासन ने नलहरेश्वर मंदिर में जलाभिषेक के लिए साधु-संतों और विश्व हिंदू परिषद के लोगों को परमिशन दी। शाम चार बजे तक किसी बाहरी व्यक्ति को मंदिर में जाने इजाजत नहीं थी। जिसके बाद नूंह बाइपास से 51 लोगों को पुलिस ने तीन ट्रैवल गाड़ियों में बैठकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नलहरेश्वर मंदिर के लिए लेकर निकली। जिन्होंने इस प्रतिनिधि मंडल की अगुवाई महामंडलेश्वर स्वामी धर्मदेव जी महाराज हरि मंदिर आश्रम पटौदी और विश्व हिंदू परिषद के आलोक कुमार राय की अगुआई में जलाभिषेक किया। इसके बाद ये लोग फिरोजपुर झिरका और सिंगार पहुंचे। सिंगार के राधाकृष्ण मंदिर जलाभिषेक के बाद यात्रा सम्पूर्ण हो गई।
सिर्फ स्थानीय लोगों को आईडी देखने के बाद ही मिली इजाजत
नूंह यात्रा में हिस्सा लेने अयोध्या से आए संत जगद्गुरु परमहंस आचार्य महाराज को प्रशासन ने गुरुग्राम सोहना टोल प्लाजा पर रोक दिया। इस कार्रवाई के विरोध में उन्होंने प्लाजा के पास ही आमरण अनशन शुरू कर दिया है। वहीं सोमवार को नूंह में कर्फ्यू जैसा माहौल रहा। यहां के बाजार, स्कूल-कॉलेज सब बंद रहे।
नूंह में दिखी पुलिस की जबरदस्त तैयारी
नूंह में आने वाले तमाम इलाकों में पुलिस की जबरदस्त तैनाती कर दी गई है। किसी भी वाहन को बिना तलाशी के आने या जाने नहीं दिया जा रहा है। लेकिन सबसे बड़ी बात कि नूंह में इंटरनेट भी बंद कर दिया गया है। इसके अलावा पुलिस ने तनाव को कम करने के लिए जो इंतजाम किए हैं उसके तहत बाहर से आने वाले लोगों पर भी रोक लगा दी है। साथ ही साथ पूरे नूंह और सोनीपत में पुलिस और अर्धसैनिक बल तैनात कर दिए गए हैं। राज्य और जिले की सीमाओं पर पहरा बढ़ा दिया गया है। एहतियातन तमाम स्कूलों कॉलेज और बैंक वगैराह सभी को बंद कर दिया गया है।
नूंह जाने वाले तमाम रास्तों पर पुलिस और अर्धसैनिक बल का पहरा
इलाके में कानून और व्यवस्था की सबसे बड़ी जिम्मेदार पुलिस अफसर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ममता सिंह ने कहा कि किसी भी तरह की अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए पर्याप्त बंदोबस्त किया गया है। हरियाणा पुलिस के करीब 1900 जवानों और अर्धसैनिक बलों की 24 कंपनियों को तैनात किया गया है। जगह जगह बैरिकेड्स लगाए गए हैं। कोई भी बाहरी आदमी नूंह में अगले दो दिनों तक दाखिल नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि नूंह में दाखिल होने के जितने भी प्रवेश बिंदू हैं उन सभी को सील कर दिया गया है। नलहरेश्वर मंदिर तक जाने वाली सड़क को भी पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। उन्होंने आगे कहा कि चेकिंग चल रही है ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना घटे। हम चाहते हैं कि 31 जुलाई को जैसा हुआ था, वह दुबारा न हो। ममता सिंह ने बताया कि जलाभिषेक यात्रा में स्थानीय लोग आ रहे हैं। पिछले सोमवार को करीब 500 लोगों ने जलाभिषेक किया था। वहीं आज सुबह भी 200 - 250 लोग जलाभिषेक करके जा चुके हैं।
आलोक कुमार को अड़बर चौक पर मंदिर जाने से रोका
नूंह में पुलिस ने विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार को अड़बर चौक पर मंदिर जाने से रोका। इस दौरान आलोक कुमार ने कहा कि उन्हें कोई नहीं रोक सकता, वह लोग जाएंगे और तीनों मंदिरों पर जलाभिषेक करेंगे, हालांकि जलाभिषेक की यात्रा कार द्वारा ही की जाएगी, पैदल नहीं होगी। उसके बाद पुलिस ने उन्हें और उनके साथ आये साधु संतों को जलाभिषेक के लिए जाने दिया।
उजीना गांव में सीएम हरियाणा का पुतला जलाया, हिंदू समाज नाराज
हिंदुस्तान तहलका / राकेश वर्मा
नूंह। गांव उजीना के लोगों में जलाभिषेक शोभायात्रा को बड़े पैमाने पर मंजूरी नहीं देने से लोगों में भारी नाराजगी है। गुस्साए लोगों ने सीएम का पुतला फूंका।
कुछ देर वहां तनाव की स्थिति भी देखने को मिली। गुस्साई भीड़ ने कहा कि विप्लव देव और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के तर्ज पर हरियाणा में भी ठोस कार्रवाई होनी चाहिए थी। उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि सीएम मनोहर लाला को नूंह के केवल 20 प्रतिशत हिन्दुओं की भी चिंता नहीं है। जबकि यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ऐसा नहीं करते है। गुस्साए लोगों ने सीएम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
कानून व्यवस्था की कमान थमी एडीजीपी ममता सिंह को इस हंगामे की भनक लगी तो। वो पुलिस फ़ोर्स के साथ पहुंची और लोगों को समझाया। उन्होंने उजीना गांव के लोगों से कहा कि एक बाइक पर दो व्यक्ति जलाभिषेक के लिए जा सकते है। उससे अधिक की परमिशन भी नहीं है। तब तब जाकर लोगों का गुस्सा शांत हुआ।
सब इंस्पेक्टर की दिल का दौरा पड़ने से मौत
नगीना थाने में एडिशनल एसएचओ का रूप में थे कार्यरत हकमुदीन
हिंदुस्तान तहलका / राकेश वर्मा
नूंह। नूंह जिले के बड़कली चौक पर तैनात सब इंस्पेक्टर हकमुद्दीन की हार्ट अटैक से मौत होने का समाचार मिला है। ब्रज यात्रा को लेकर बरती जा रही एहतियात में बड़कली चौक पर आरएएफ की टीम के साथ हकमुद्दीन तैनात थे। करीब दो माह पहले ही उनकी थाना नगीना में एडिशनल एसएचओ के पद पर तैनाती हुई थी। हकमुद्दीन पलवल जिले के उटावड़ गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक उनको सीने में दर्द हुआ था। इसके बारे में उसने अपने साथी मुलाजिमों को बताया था। हकमुद्दीन को सीने में दर्द की शिकायत के बाद करीब दो किलोमीटर दूर जिले के अल आफिया सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा ले जाया गया था। हकमुद्दीन ने अस्पताल पहुंचकर डॉक्टर को भी सीने में दर्द की बात कही थी, लेकिन उसके पांच मिनट बाद ही हकमुद्दीन (47) ने दम तोड़ दिया। कुल मिलाकर आम आदमी की सुरक्षा में दिन - रात ड्यूटी करने वाला यह जवान अब इस दुनिया में नहीं है, लेकिन इसने मरने से पहले ही एक वफादार सिपाही की भूमिका निभाकर सबका दिल जीतने का काम किया है। ऐसे पुलिस जवानों पर हमें गर्व है, जो अपनी जान की परवाह किए बगैर हमारी सुरक्षा की बड़ी जिम्मेदारी संभालते हैं। नूंह हिंसा के चलते हिंदू संगठनों की दोबारा जलाभिषेक शोभायात्रा निकालने के बाद उन्हें बडकली चौक पर ड्यूटी पर तैनात किया गया था। अपने फर्ज को अंजाम देते - देते उन्होंने दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। ऐसे जवानों को शहीद का दर्जा मिलना चाहिए।
विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य को पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट
हिंदुस्तान तहलका / विनोद गिप्ता
अम्बाला। हरियाणा के अंबाला में पुलिस ने विश्व हिन्दू तख्त के प्रमुख वीरेश शांडिल्य को हाउस अरेस्ट किया है। शांडिल्य ने सावन के आखरी सोमवार को नूंह मंदिर में जलाभिषेक करने का ऐलान किया था, लेकिन शांडिल्य के आवास पर रविवार रात से ही पुलिस का पहरा था। पुलिस ने रवाना होने से पहले ही शांडिल्य को हाउस अरेस्ट कर लिया। शांडिल्य ने कहा कि मैं वकील हूं। मुझे भारतीय कानून में पढ़ा दें कि मैं अपने मंदिर में जलाभिषेक नहीं कर सकता। हालांकि, हौस अरेस्ट करने के बाद पुलिस से नोंक-झोंक के बाद शांडिल्य ने विश्व हिंदू तख्त के जत्थे के साथ सेक्टर-1 स्थित श्री राम मंदिर में जलाभिषेक किया व उसके बाद शांडिल्य को उनके निवास पर पूरा दिन के लिए गिरफ्तार किया गया l वीरेश शांडिल्य ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीएम मनोहर लाल खट्टर को हटाने की माँग कर डाली और कहा कि सरकार ने आज उनका मनोबल तोड़ा है और हिन्दू राष्ट्र की बात करने वाली सरकार ने ग़लत किया है । शांडिल्य ने कहा अगले सप्ताह दिल्ली में बैठक होगी और जलाभिषेक होकर रहेगा और अब जलाभिषेक यात्रा दिल्ली संसद भवन से शुरू होगी और शांडिल्य के साथ अखिल भारतीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी नंद किशोर मिश्रा, पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं तख्त के अंतर्राष्ट्रीय उप-प्रमुख डॉ. हरबंस लाल, विश्व हिन्दू तख्त के राष्ट्रीय प्रचारक किशन सिंह ठाकुर समेत विश्व हिन्दू तख्त के तमाम सदस्यों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया ।