जस्सी सोहियां वाला ने साहिबजादा अजीत सिंह यूथ हॉस्टल पटियाला का किया दौरा

जिला योजना समिति के अध्यक्ष जस्सी सोहियां वाला ने सोमवार को युवा सेवाएं विभाग के साहिबजादा अजीत सिंह यूथ हॉस्टल का दौरा किया और इसकी इमारत का निरीक्षण किया।

जस्सी सोहियां वाला ने साहिबजादा अजीत सिंह यूथ हॉस्टल पटियाला का किया दौरा

हिंदुस्तान तहलका / सुशील कुमार

पटियाला। जिला योजना समिति के अध्यक्ष जस्सी सोहियां वाला ने सोमवार को युवा सेवाएं विभाग के साहिबजादा अजीत सिंह यूथ हॉस्टल का दौरा किया और इसकी इमारत का निरीक्षण किया। इस हॉस्टल का निरीक्षण करते हुए उन्होंने इमारत की मरम्मत के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान और खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर के समक्ष मुद्दा उठाने का आश्वासन दिया।

 युवा सेवा विभाग के सहायक निदेशक  दिलबर सिंह ने बताया कि चेयरमैन जस्सी सोहियां वाला अपने विभाग की प्रोग्राम सुपरवाइजर और अकाउंटेंट अमरजीत कौर के रिटायरमेंट समारोह में शामिल हुए थे। इस दौरान चेयरमैन ने इस भवन का निरीक्षण किया। चेयरमैन जस्सी सोहियां वाला ने आश्वासन दिया कि वह इसके लिए फंड जारी करने के लिए मुख्यमंत्री भगवंत मान और खेल एवं युवा सेवा मंत्री से चर्चा करेंगे।  ताकि इस छात्रावास भवन को पुन: प्रयोज्य और युवाओं के उपयोग के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और खेल मंत्री पहले से ही राज्य के युवाओं की प्रगति और समृद्धि के लिए प्रयासरत हैं।