खरगोन हादसा : 50 फीट ऊंचे पुल की रेलिंग तोड़कर नीचे गिरी यात्रियों से भरी बस
हादसे में 3 बच्चों समेत 25 की मौत, करीब 30 यात्री घायल, कहा जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आई होगी, तभी ही हुआ हादसा

नितिन गुप्ता, मुख्य संपादक
हिंदुस्तान तहलका / खरगोन। मध्य प्रदेश के खरगोन में मंगलवार की सुबह एक बड़ा हादसा हुआ। एक बस 50 फीट ऊंचे पुल से नीचे गिर गई। हादसे में 25 लोगों की मौत होने की पुष्टि हो चुकी है। 30 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को डोंगरगांव प्राथमिक उपचार के बाद खरगोन जिला अस्पताल रेफर किया गया है। मृतकों में दो बच्चे और करीब छह महिलाएं और अन्य पुरुष शामिल हैं। हादसा डोंगरगांव और दसंगा के बीच बोराड़ नदी के पुल पर हुआ है। नदी सूखी हुई थी। 30 से अधिक घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया। सात घायलों को इंदौर के अस्पताल में भर्ती कराया गया।
श्रीखंडी से इंदौर जा रही थी बस
बताया जाता है कि बस खरगोन जिले के श्रीखंडी गांव से इंदौर जा रही थी। इसी दौरान वह दंसगा और डोंगरगांव के बीच बोराड़ नदी पर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए 50 फीट नीचे जा गिरी। बस ओवरलोड थी। मिली जानकारी के मुताबिक, बस एमएसटी हीरामणि ट्रेवल्स की थी थी, जिसका नंबर एमपी 10 पी 7755 है।
सुबह साढ़े आठ से नौ बजे के बीच हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि मां शारदा ट्रेवल्स की बस में 50 से अधिक लोग सवार थे। हादसा करीब साढ़े आठ से नौ बजे के बीच हुआ। पुलिस-प्रशासन से पहले ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और बस के कांच फोड़कर घायलों को बाहर निकाला। घायलों को अपनी गाड़ियों से अस्पताल पहुंचाया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव से पांच मिनट पहले ही बस निकली थी। बस तेज रफ्तार में चल रही थी।
शादी में शामिल होने जो रहे एक ही परिवार के 10 में तीन की मौत
घायलों के स्वजन ग्राम घटवा निवासी रवि वास्कले और सुंदर लाल वास्कले ने बताया कि हमारे परिवार के 10 लोग इसी बस में सवार थे। वे लोग लोनारा में शादी में शामिल होने के बाद वापस अपने घर जा रहे थे। हमारे परिवार के तीन लोगों की हादसे में मौत हो चुकी है। पिपरी निवासी गीता बाई ने रोते-बिलखते हुए बताया हमारे परिवार के आठ सदस्य बस में सवार थे, वे लोग पिपरी से पंधानिया शादी में शामिल होने जो रहे थे। इनमें तीन लोगों की हादसे में मौत हो चुकी है। अन्य लोग खरगोन में भर्ती हैं।
सीएम शिवराज ने किया मुआवजे का एलान
खरगोन सड़क हादसे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संज्ञान लिया और तत्काल सहायता राशि का एलान किया। एमपी सरकार की तरफ से मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये आर्थिक सहायता दी जा रही है। वहीं, गंभीर रूप से घायल व्यक्तियों को 50 हजार रुपये मुआवजा मिलेगा. इसके अलावा, मामूली घायलों को 25 हजार रुपये आर्थिक सहायता दी जाएगी। मुख्यमंत्री शिवराज ने घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था के दिए निर्देश भी दिए हैं।
राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने हादसे पर जताया दुख
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर बस हादसे पर दुख जताया है। राष्ट्रपति ने लिखा, ''खरगोन, मध्यप्रदेश में हुए बस हादसे में कई लोगों के हताहत होने की खबर से मुझे अत्यंत दुख हुआ है। इस दुर्घटना में अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मैं गहन शोक-संवेदनाएं व्यक्त करती हूं और घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।''
प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर लिखा, ''खरगोन में हुआ सड़क हादसा अत्यंत दुखद है। इस हादसे में जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी शोक-संवेदनाएं। मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन मौके पर हरसंभव मदद में जुटा है।''