जनस्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे स्थानीय लोग
f you are coming out of a street of Ward No. 11 of the city, then be careful, lest an accident may happen due to a little carelessness. In this street, a pit dug pipeline was laid by the Public Health Engineering Department for water supply. Whose work was finished by the department about ten days ago. But the department left the street bumpy. Due to which two-wheeler drivers including common people are facing a lot of trouble. Ward residents are growing angry towards the department.

हिंदुस्तान तहलका / प्रदीप मंगला
तावडू।
अगर आप शहर के वार्ड नंबर 11 की एक गली से निकल रहे हों तो जरा संभल कर, कहीं ऐसा न हो की जरा सी लापरवाही के चलते कोई हादसा हो जाए। इस गली में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा पानी आपूर्ति के लिए गढ्ढा खोद पाइप लाइन डाली गई थी। जिसका कार्य करीब दस दिन पहले विभाग द्वारा समाप्त कर दिया था। लेकिन विभाग ने गली को ऊबड़ खाबड़ कर छोड़ दिया। जिससे आमजन सहित दुपाहिपा वाहन चालकों को भारी परेशानी हो रही हैं।वार्ड वासियों में विभाग के प्रति रोष पनप रहा हैं।
वार्ड वासी बलवंत,सीता,लवली,राहुल, जतिन,प्रमोद,यगदत्त,बसंत व कमल सहित आदि वार्ड वासियों ने बताया की गली में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा पानी की पाइप लाइन डाली गई थी। लेकिन पाइप का कार्य खत्म होने के पश्चात् भी गली की जर्जर हालत बनाकर छोड़ दिया। जबकि यह गली मुख्य बाजार सहित अन्य मोहल्लों को जोड़ती हैं। जिससे राहगीरों सहित दुपहिया वाहन चालकों को परेशानी होती हैं। सबसे ज्यादा परेशानी बरसात होने के कारण हो रही हैं। बरसात होने पर गड्ढों में पानी भर जाता हैं। पानी भरने से गड्डे नजर नहीं आते और आमजन हादसे का शिकार बन जाते हैं। वीरवार की सुबह हुईं बारिश से जलभराव होने के कारण कई दुपहिया वाहन चालक सहित आमजन चोटिल हो गए। लोगों ने कहा की इतना ही नहीं बल्कि जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा किए गए कार्य लगभग आधा दर्जन वार्ड सहित अन्य जगहों पर अधूरा पड़ा हुआ हैं। विभाग के अधिकारियो को अधूरे पड़े कार्य को लेकर कई बार मौखिक व लिखित में दे चुके हैं। लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई हैं। विभाग के अधिकारियो के कानों पर जूं नहीं रेंगती।आरोप हे की विभाग किसी बड़े हादसे का इंतज़ार कर रहा हैं।