लखनऊ के बीबीडी की छात्रा की गोली लगने से हुई मौत

राजधानी लखनऊ के चिनहट क्षेत्र के दयाल रेजीडेंसी में बीबीडी छात्रा निष्ठा तिवारी को दारू पार्टी के दौरान गोली लग गई

लखनऊ के  बीबीडी की छात्रा की गोली लगने से हुई मौत

हिंदुस्तान तहलका 

अभय दास 

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के चिनहट क्षेत्र के दयाल रेजीडेंसी में बीबीडी छात्रा निष्ठा तिवारी को दारू पार्टी के दौरान गोली लग गई। आननफानन उसे इलाज के लिए लोहिया अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। मौके से छात्र आदित्य पाठक सहित दो लोगों को हिरासत में लिया गया है। छात्रा हरदोई की रहने वाली थी। निष्ठा तिवारी (20) बीबीडी से बीकॉम ऑनर्स की पढ़ाई कर रही थी। अभी वह पार्श्वनाथ सिटी में रह रही थी। इसके पहले बीबीडी के हॉस्टल में रह रही थी। पुलिस को घर के किचन से शराब की बोतल भी मिली है। पुलिस लड़की के माता पिता से भी पूछताछ कर रही है।

बीबीडी कॉलेज में आयोजित गणेश चतुर्थी के कार्यक्रम के बाद छात्रा दयाल रेसीडेंसी गई थी। छात्रा दोस्त आदित्य पाठक के कहने पर दयाल रेसीडेंसी स्थित मकान में गई थी। देर रात घर में चली दारु पार्टी के दौरान गोली चलने से छात्रा की मौत हो गई। इस मामल में पुलिस ने आदित्य पाठक और एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया है।

 संदिग्ध हालात में चली गोली निष्ठा को लगीजिससे उसकी मौत हुई

पुलिस के मुताबिक चिनहट के दयाल रेजीडेंसी अपार्टमेंट के फ्लैट में बुधवार देर रात दारू पार्टी हुई थी। पार्टी के दौरान घर में कई युवा मौजूद थे।  किचन में बिखरे सामान को देखकर लग रहा था कि डिनर पार्टी हुई और किसी ने शराब पी थी। इसी दौरान संदिग्ध हालात में गोली चली और निष्ठा को लगी। साथी गंभीर हालत में निष्ठा को लोहिया अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी पर हरदोई से पहुंचे पिता ने चिनहट थाने में निष्ठा के दोस्तों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पुलिस के अनुसार हरदोई सदर कोतवाली निवासी संतोष तिवारी की बेटी निष्ठा (23) की मौत हुई है। निष्ठा बीबीडी कॉलेज हॉस्टल छोड़कर दो महीने पहले ही पारस नाथ सिटी में किराए पर रहने लगी थी। बुधवार रात निष्ठा कॉलेज में गणेश उत्सव से अपने दोस्त आदित्य पाठक के साथ दयाल रेजीडेंसी स्थित फ्लैट पर गई थी। जहां पर दोस्तों के साथ पार्टी चल रही थी। इसी दौरान गोली चलने से उसकी मौत हो गई।  दोस्त आदित्य पाठक की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने जांच पड़ताल की। इसके बाद छात्रा के दोस्त आदित्य और उसके एक दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों से पूछताछ हो रही है।

 निष्ठा के पिता ने किया बेटी के शराब पीने की बात से इनकार

निष्ठा के पिता यूपी सहकारी ग्राम विकास बैंक में सीनियर मैनेजर हैं। निष्ठा के पिता का कहना है कि उनकी बेटी की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी।  वो गणेश चतुर्थी के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद दोस्तों से मिलने की बात कह रही थी। लेकिन वहां उनके बीच क्या विवाद हुआइसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है।  बेटी के शराब पीने की बात से भी उन्होंने इनकार किया है। लेकिन पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही हैताकि जांच सही दिशा में आगे बढ़ सके।