महाराज अग्रसेन मार्केट एसोसिएशन ने किया पूर्व मुख्य संसदीय सचिव शारदा राठौर का सम्मान समारोह
बल्लभगढ़ महाराजा अग्रसेन मार्केट एसोसिएशन ने पूर्व मुख्य संसदीय सचिव कुमारी शारदा राठौर को मार्केट में बुलाकर भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया

हिंदुस्तान तहलका / दीपा राणा
बल्लभगढ़। बल्लभगढ़ महाराजा अग्रसेन मार्केट एसोसिएशन ने पूर्व मुख्य संसदीय सचिव कुमारी शारदा राठौर को मार्केट में बुलाकर भव्य स्वागत समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाराजा अग्रसेन मार्केट के प्रधान लक्की वर्मा, महासचिव मुकुंद कौशिक, उप प्रधान लक्की भाटी एवं समस्त दुकानदारों ने फूलों का गुलदस्ता भेंट कर एवं पगड़ी बांधकर शारदा राठौर व विजय अरोड़ा का अभिनंदन कर स्वागत किया। मार्केट के महासचिव मुकुंद कौशिक एडवोकेट ने मंच संचालन करते हुए व सभी उपस्थित दुकानदारों व व्यापारियों ने एक सुर में कहा कि शारदा राठौर भविष्य की कैबिनेट मंत्री है। शारदा राठौर ने पहले भी बल्लभगढ़ में चहुंमुखी विकास कार्य किए थे। हमेशा भाईचारा भी समाज में कायम रखा था। बल्लभगढ़ में अमन शांति रखी थी। शारदा राठौर की कार्यशैली पर पूरे बल्लभगढ़ की जनता को गर्व है। शारदा राठौर पढ़ी लिखी सुलझी हुई दूरगामी सोच की नेता है।आज पूरे बल्लभगढ़ की आवाज है अबकी बार शारदा राठौर। वर्तमान सरकार से आमजन बहुत परेशान है। जनता सत्ता परिवर्तन का मन बना चुकी है। इस अवसर पर शारदा राठौर ने कहा कि हमारी सरकार आते ही गैस सिलेंडर पांच सौ रुपए का व फैमली आईडी, प्रापर्टी आईडी को बंद किया जाएगा। जिन लोगों के बीपीएल कार्ड कटा है और जिन बुजुर्गो की पेंशन कटी है तुरंत प्रभाव से दी जाएगी। बुढ़ापा पेंशन छह हजार दी जाएगी पहले ही दिन से सरकार आते ही। आज शहर में क्राइम व भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। शहर गंदगी का ढेर बन चुका है। अब जनता ने पूरे हरियाणा में परिवर्तन का मन बना लिया है। उपप्रधान लक्की भाटी ने कहा कि शारदा राठौर सभी की लोकप्रिय नेता है। जन -जन की आवाज है शारदा राठौर। इस मौके पर प्रधान लक्की वर्मा ने शारदा राठौर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम सभी आपके साथ तन- मन -धन से है। उपस्थित सभी सम्मानित व्यक्तियों का आभार एवं धन्यवाद किया। पूरी मार्केट शारदा राठौर जिंदाबाद के नारों से गूंज उठी। सम्मान समारोह में मुख्य रूप से प्रधान लक्की वर्मा, उपप्रधान लक्की भाटी, महासचिव मुकंद कौशिक एडवोकेट, गजेन्द्र यादव, नितिन यादव, लक्ष्मण चौधरी, अमित बंसल, संदीप वर्मा, रोहित डागर, सुमित डागर, विनोद वर्मा, सुभाष वर्मा, ऋषिपाल, योगेश लाम्बा,सीमा,प्राची, सविता,सुनीता वर्मा, विजय अरोड़ा, विनय राठौर एवं विशेष रूप कई सामाजिक संस्था के प्रतिनिधि और मार्किट के सभी दुकानदार व व्यापारी मौजूद थे।