मन्नत ने टी20 महिला विश्व कप जीतकर चमकाई सही सहर का नाम - अजीतपाल कोहली
महिला वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाली मन्नत को विधायक ने सम्मानित किया

हिंदुस्तान तहलका / सुशील कुमार
पटियाला । हाल ही में अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम ने टी-20 महिला विश्व कप जीतकर इतिहास रच दिया। पटियाला के मनंत कश्यप ने भी इस वर्ल्ड कप में पटियाला के असली शहर का नाम रौशन किया है। पटियाला शहरी विधायक अजीतपाल सिंह कोहली ने शनिवार को सर्किट हाउस में मन्नत और उनके परिवार के सदस्यों को सम्मानित किया। इस दौरान विधायक ने इस ऐतिहासिक जीत के लिए टीम के सभी खिलाड़ियों, कोचों और खिलड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दी। इस दौरान विधायक अजीतपाल सिंह कोहली ने कहा कि देश की बेटियों पर सभी भारतीयों को गर्व है। टी-20 महिला विश्व कप विजेता भारतीय टीम की सदस्य मन्नत कश्यप के परिवार में ही नहीं बल्कि पूरे शहर में खुशी का माहौल है। इस दौरान विधायक ने मन्नत कश्यप का मुंह मीठा कराकर खुशी जाहिर की। इस बीच मन्नत के प्रियार ने कहा कि यह बेहद खुशी और गर्व की बात है।
विधायक ने कहा कि इस टीम ने अपनी पूरी मेहनत से यह जीत हासिल की है। इस जीत में इस टीम के कोचों का भी बड़ा योगदान है, क्योंकि उनकी दी हुई ट्रेनिंग के कारण ही खिलाड़ी इस मुकाम तक पहुंच सकते हैं। विधायक अजीतपाल सिंह कोहली ने कहा कि इन खिलाड़ियों के लिए पंजाब सरकार हमेशा मौजूद है और खेल के प्रति सकारात्मक सोच रखने वाले खिलाड़ियों के लिए सरकार हर समय मदद के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि यदि पिछली सरकार ने खिलाड़ियों का ध्यान रखा होता तो हमारे पंजाब का नाम खेलों में और अधिक होता, इसलिए खेलों के प्रति पिछली सरकारों का नकारात्मक रवैया खिलाड़ियों के लिए मायूसी का कारण बन रहा था, लेकिन अब ऐसा नहीं है। खिलाड़ियों को घबराने की जरूरत नहीं है, उनकी अपनी सरकार है। इस सरकार में खिलाड़ियों को सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।